School Closed: शीतलहर एवं तापमान में गिरावट को देखते हुए मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. जिले में स्कूल अब बुधवार 11 जनवरी से खुलेंगे.
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने तापमान में आई लगातार गिरावट एवं शीतलहर को देखते हुए सभी स्कूलों में 06 जनवरी से 10 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है. हालांकि, इस दौरान सीनियर छात्रों के लिए स्कूल खुलते रहेंगे तथा शिक्षक और स्कूल कर्मचारी समय पर उपस्थित रहेंगे.
कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. यह आदेश भोपाल जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त/ CBSE/ICSE/माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों में लागू रहेगा.
बता दें कि बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में स्कूल बंद हैं. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड और नई दिल्ली में 08 जनवरी तक स्कूल विंटर वेकेशन के लिए बंद किए गए हैं. ठंड के सितम को देखते हुए ही स्कूलों को वापस खोलने का आदेश जारी किया जाएगा.