scorecardresearch
 

School Closed: भोपाल में विंटर वेकेशन का ऐलान, इस डेट तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्‍कूल

Winter Vacation: कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शीतलहर को देखते हुए सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्‍चों के लिए अवकाश घोषित किया है. हालांकि, इस दौरान सीनियर क्‍लासेज़ के लिए स्‍कूल खुलते रहेंगे.

Advertisement
X
MP Winter Vacation
MP Winter Vacation

School Closed: शीतलहर एवं तापमान में गिरावट को देखते हुए मध्‍य प्रदेश के भोपाल जिले में नर्सरी से आठवीं तक के बच्‍चों के लिए 10 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. जिले में स्‍कूल अब बुधवार 11 जनवरी से खुलेंगे.

Advertisement

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने तापमान में आई लगातार गिरावट एवं शीतलहर को देखते हुए सभी स्कूलों में 06 जनवरी से 10 जनवरी तक कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्‍चों के लिए अवकाश घोषित किया है. हालांकि, इस दौरान सीनियर छात्रों के लिए स्‍कूल खुलते रहेंगे तथा शिक्षक और स्‍कूल कर्मचारी समय पर उपस्थित रहेंगे.
          
कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. यह आदेश भोपाल जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/मान्यता प्राप्त/ CBSE/ICSE/माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध स्‍कूलों में लागू रहेगा. 

बता दें कि बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते उत्‍तर भारत के अधिकांश राज्‍यों में स्‍कूल बंद हैं. उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, बिहार, झारखंड और नई दिल्‍ली में 08 जनवरी तक स्‍कूल विंटर वेकेशन के लिए बंद किए गए हैं. ठंड के सितम को देखते हुए ही स्‍कूलों को वापस खोलने का आदेश जारी किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement