MP School Timing Changed: पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी है. कई राज्यों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में आ गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड और शीतलहर बढ़ने की संभावना जताई है. स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सभी स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया है. ठंड का सबसे ज्यादा असर घर से बाहर निकलने वाले लोग और स्कूल जाते बच्चों पर पड़ रहा है, इसलिए स्कूल का टाइमिंग सुबह 10 बजे से किया जा रहा है.
मध्य प्रदेश में सुबह 10 बजे खुलेंगे स्कूल
मध्य प्रदेश में सर्दी के कारण स्कूल की टाइमिंग सुबह 10 बजे से कर दी गई है. सीएम के निर्देश के अनुसार, 20 जनवरी 2024 से सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों का समय बदला जाएगा. जो शासकीय विद्यालय प्रातः 10.30 बजे से संचालित होते हैं, वे यथावत निर्धारित समय सारिणी अनुसार ही संचालित होंगे. कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही होगा.
चंडीगढ़ में भी बदला गया स्कूल का टाइम
शीतलहर और कोहरे की वजह से मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में स्कूल बंद या टाइमिंग बदलने के आदेश हैं. चंडीगढ़ डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सिंगल शिफ्ट वाले स्कूलों में सभी क्लासेस सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चलेंगी, जबकि स्कूल स्टाफ को सुबह 8.45 पर स्कूल में पहुंचना होगा.
राजधानी दिल्ली में 15 जनवरी तक छुट्टियां
ठंड के मौसम को देखते हुए पंजाब सरकार ने स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक करने का फैसला लिया है. स्कूलों की छुट्टियां नहीं बढ़ाई गई हैं. राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी 2024 से शीतकालीन छुट्टियां चल रही हैं, जो 15 जनवरी को समाप्त होंगी. नोएडा के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह ने कहा कि इस अवधि के दौरान कक्षा 9-12 का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा.