Winter Vacation in Schools: उत्तर भारत के राज्यों में ठंड के बीच स्कूल बंद हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां (Winter Vacation) जारी हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में स्कूलों की छुट्टियां 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं. तो वहीं यूपी के कई जिलों में भी छुट्टियां बढ़ी हैं. आइए जानते हैं ठंड के कारण कहां कब तक स्कूलों बंद हैं.
> पंजाब के स्कूल
पंजाब में ठंड और शीतलहर के बीच भगवंत मान सरकार ने एक बार फिर से स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया. पंजाब के स्कूल 13 जनवरी तक बंद रहेंगे. पहले ये छुट्टियां 8 जनवरी तक के लिए थीं.
> यूपी के कई जिलों में बढ़ी छुट्टियां
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. मैनपुरी में 14 जनवरी तक के लिए स्कूलों की छुट्टियां की गई हैं. लखनऊ जनपद में 8वीं तक के सभी स्कूल अब 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. इसके अलावा कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी. ऑनलाइन न होने की दशा में 11 जनवरी तक अवकाश रहेगा.
वहीं, हरदोई जिले में भीषण शीतलहर और कोहरे के मद्देनजर 12वीं तक के सभी स्कूलों में जिलाधिकारी ने अवकाश घोषित किया है. स्कूल अब 16 जनवरी को खुल सकेंगे. इसके अलावा बुलन्दशहर में भारी ठंड के चलते डीएम ने कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
> दिल्ली के स्कूल
देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच राज्य सरकार की ओर से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश है. इसके साथ ही 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की रेमेडियल क्लास भी 15 जनवरी तक सस्पेंड हैं.
दिल्ली में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सभी विद्यालयों में रिमेडियल कक्षाओं को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।
— DIRECTORATE OF EDUCATION Delhi (@Dir_Education) January 9, 2023
प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट सीबीएसई द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगे।
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें। pic.twitter.com/2Ic497EwKb
> उत्तराखंड के स्कूल
भीषण ठंड और कोहरे के चलते अब उत्तराखंड में भी विंटर वेकेशन की डेट आगे बढ़ा दी गई है. राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और पब्लिक स्कूल अब 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. विंटर वेकेशन के चलते अब राज्य के स्कूलों में मंगलवार के स्कूलों में शुरू होने जा रही प्री-बोर्ड परीक्षाएं भी खिसकेंगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
> बिहार और झारखंड के स्कूल
बिहार और झारखंड में स्कूलों में भी सर्दियों की छुट्टियां जारी हैं. पटना समेत राज्य के अधिकतर जिलों में 14 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां हैं. वहीं, झारखंड में 5वीं तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे.
> हरियाणा के स्कूल
कड़ाके की ठंड को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद के लिए बंद किया है. हालांकि, बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए 10वीं और 12वीं के छात्रों की क्लास सुबह 10 बजे से 2 बजे तक जारी रहेगी.