scorecardresearch
 

Schools Reopen: विंटर वेकेशन खत्म, सोमवार से इन राज्यों में फिर से खुलेंगे स्कूल

Schools Reopen News in Hindi: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से राहत है. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में शीतलहर नहीं चलने का अनुमान जताया है. इससे उन स्कूली बच्चों को भी राहत मिलेगी जिनके स्कूल सोमवार से फिर से खुलने जा रहे हैं.

Advertisement
X
Schools Reopen
Schools Reopen

Schools Reopen: उत्तर भारत में घने कोहरे और ठंड के चलते कई राज्य सरकारों ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित की थीं. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की विंटर वेकेशन 15 जनवरी तक बढ़ाई गई थी. मौसम ठीक होने के बाद, दिल्ली-उत्तर प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में स्कूलों को 16 जनवरी 2023 से फिर से खोल दिया गया था जबकि पंजाब और हरियाणा में स्कूलों की विंटर वेकेशन अब खत्म होने जा रही है.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में शीत लहर से निजात का अनुमान जताया है. इसके साथ ही, हरियाणा और चंडीगढ़ में स्कूल अपने शेड्यूल के अनुसार फिर से खोला जाएगा. हरियाणा के स्कूल और चंडीगढ़ के स्कूल 23 जनवरी, 2023 से फिर से खुलने के लिए तैयार हैं. राजस्थान में सभी स्‍कूल 19 जनवरी से सुबह 9 बजे से 3 बजे तक खुल रहे हैं.

हरियाणा सरकार ने शीतलहर की स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 21 जनवरी, 2023 तक बढ़ाने का फैसला लिया था. हालांकि, इस बीच बोर्ड परीक्षाओं 2023 की तैयारी के लिए 10वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स की एक्सट्रा क्लासेस जारी थीं. केवल कक्षा 1 से 8 तक के लिए छुट्टियां 21 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई थीं.

वहीं, पंजाब में भी शीतलहर और घने कोहरे के चलते स्‍कूलों में विंटर वेकेशन भी 21 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया गया था. इस दौरान, कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए कक्षाएं पहले की तरह जारी थीं. अब मौसम ठीक होने के बाद ये स्कूल फिर खुलेंगे.

Advertisement

दूसरी ओर आईएमडी ने आने वाले दिनों दिल्ली, हरियाणा और पंजाब, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना जताई है. 23 जनवरी को हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है, जबकि 24 से 27 जनवरी को तेज बारिश हो सकती है. इससे पारा फिर से लुढ़क सकता है.

 

Advertisement
Advertisement