scorecardresearch
 

राजस्थान: स्कूलों में सूर्य नमस्कार का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि पूरे प्रदेश के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में गुरुवार को सुबह 10.30 बजे से 11 बजे की अवधि में एक ही समय पर एक साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया.

Advertisement
X
राजस्थान में सूर्य सप्तमी के अवसर पर स्कूलों में सूर्य नमस्कार अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
राजस्थान में सूर्य सप्तमी के अवसर पर स्कूलों में सूर्य नमस्कार अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

राजस्थान में 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी के अवसर पर सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार का सामूहिक अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी स्कूली छात्रों के साथ सूर्य नमस्कार करने पहुंचे थे. अब तक प्राप्त अकड़ों के अनुसार 1 करोड़ 25 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं और 1.33 करोड़ से अधिक लोगों ने सूर्य सप्तमी के दिन सूर्य नमस्कार करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. 

Advertisement

मंत्री मदन दिलावर ने की सरहाना
इस विश्व रिकॉर्ड को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन के राजस्थान एडिशन द्वारा मान्यता प्रदान की गई है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस विशिष्ट उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए इसे सफल बनाने में सहभागिता निभाने वाले प्रदेश की स्कूलों के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, संस्थान प्रधानों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों का आभार जताया है. उन्होंने इस आयोजन के सुव्यवस्थित प्रबंधन में सजगता और जिम्मेदारी से भूमिका निभाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की है. 

शिक्षा मंत्री को मिला विश्व रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को वर्ल्ड ऑफ वर्ल्ड बुक ऑफ—लंदन के वाइस प्रेसिडेंट— राजस्थान  प्रथम भल्ला ने इस विश्व रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट गुरुवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में भेंट किया.

Advertisement

एक साथ करोड़ों ने सूर्य नमस्कार कर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि पूरे प्रदेश के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में गुरुवार को सुबह 10.30 बजे से 11 बजे की अवधि में एक ही समय पर एक साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया. इसमें 88 हजार 974 स्कूलों के एक करोड़ 14 लाख 69 हजार 914 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया. वहीं विद्यार्थियों सहित कुल एक करोड़ 33 लाख 50 हजार 889 लोग इन आयोजनों में हिस्सा लिया. 

विद्यार्थियों के अलावा शिक्षा विभाग के कार्मिक, जन प्रतिनिधि, अभिभावक, अधिकारीगण और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने इसमें भागीदारी की. उन्होंने बताया कि प्रदेश की 66 हजार 990 सरकारी स्कूलों में 64 लाख 30 हजार 277 और 21 हजार 984 गैर सरकारी स्कूलों के 50 लाख 39 हजार 637 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया. सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों सहित 77 लाख 63 हजार 374 व गैर सरकारी स्कूलों में 55 लाख 87 हजार 515 लोग इन आयोजनों में शामिल हुए.

Live TV

Advertisement
Advertisement