शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन और शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि भारत में तीन विदेशी विश्वविद्यालय कैंपस खुल चुके हैं और कई अन्य प्रक्रियाधीन हैं. आईआईटी और आईआईएम जैसे भारतीय संस्थान भी विदेश में कैंपस खोल रहे हैं. मंत्री ने कहा कि इससे भारतीय छात्रों को कम खर्च में वैश्विक स्तर की शिक्षा मिलेगी और देश की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा.