scorecardresearch
 
Advertisement

JEE, NEET की परीक्षाओं पर बोले Manish Sisodia- बच्चों की जान से मत खेलिए

JEE, NEET की परीक्षाओं पर बोले Manish Sisodia- बच्चों की जान से मत खेलिए

JEE और NEET प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ये अच्छी बात है कि हम एकेडिमिक्स पर सोच रहे हैं. लेकिन मेडिकल और इंजीनियरिंग में हम JEE और NEET परीक्षाएं कराकर ही हम एडमिशन दें, ये थोड़ी जिद वाली बात है. इस जिद पर न रहें. अगर 1000 बच्चों के सेंटर पर 50-60 भी कोरोना पॉजिटिव बच्चे आ गए तो कोरोना फैलेगा. आप क्यों बच्चों की जान से खेलना चाहते हो. देखें वीडियो.

The Deputy Chief Minister Manish Sisodia reiterated his demand for postponement of JEE Main and NEET UG 2020, on Wednesday, August 26, 2020, and said that the Central Government should work on alternative methods for selecting students. Manish Sisodia said, it is good that we are thinking about academics but please do not risk the lives of children. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement