इस साल डीयू स्टूडेंट यूनियन (DUSU) का चुनाव खूब सुर्खियों में रहा. वजह थी हाईकोर्ट की रिजल्ट पर रोक. हाईकोर्ट ने ये कहते हुए रिजल्ट पर रोक लगाई थी कि पहले कैंपस की दीवारें साफ की जाएं जो कि चुनाव के कारण गंदी की गई हैं. करीब दो माह बाद साफ सफाई होने के बाद DUSU का सोमवार को रिजल्ट आया. बुधवार को इस साल डूसू प्रेसीडेंट पर चयनित रौनक खत्री, वाइस प्रेसीडेंट भानुप्रताप सिंह, सेक्रेटरी मित्रवृंदा कर्णवाल और ज्वाइंट सेक्रेटरी लोकेश चौधरी ने aajtak.in से बातचीत की.