scorecardresearch
 
Advertisement

Mohalla School Project: ममता सरकार ने शुरू क‍िए 'मोहल्ला स्कूल, जान‍िए क्या है ये अनोखी कोश‍िश

Mohalla School Project: ममता सरकार ने शुरू क‍िए 'मोहल्ला स्कूल, जान‍िए क्या है ये अनोखी कोश‍िश

पश्चिम बंगाल में कक्षा 7 तक के लिए आज (सोमवार) यानी 7 फरवरी से पाठशाला की तर्ज पर पाराय शिक्षालय यानी मोहल्ला स्कूल परियोजना की शुरुआत हो गई है.बंगाल सरकार की इस नई स्कीम के तहत, ओपन एयर यानी खुले में बच्चों के लिए क्‍लासेज़ का आयोजन किया गया है. इसके लिए विभिन्न पार्क और मैदानों में प्राइमरी और प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए क्लास का आयोजन किया गया है. इसके लिए पारा टीचर्स को नियुक्त किया गया है. यहां बच्चों को एक्टिविटी के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. क्या है पूरी रिपोर्ट? देखिए.

Advertisement
Advertisement