scorecardresearch
 
Advertisement

'एग्जाम को चिट्ठी लिखो, हे डियर एग्जाम...', जब बच्चों से बोले PM Modi

'एग्जाम को चिट्ठी लिखो, हे डियर एग्जाम...', जब बच्चों से बोले PM Modi

आज पीएम मोदी ने छात्रों को परीक्षा से जुड़े तनाव से निपटने के टिप्स दिए. ये खास इवेंट 'परीक्षा पे चर्चा' का पांचवा एडिशन था जिसे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था. यहां उन्होंने बच्चों को परीक्षा से जुड़े हर सवाल का बारीकी से जवाब द‍िया. पीएम मोदी ने बच्चों के सामने अपना दृष्टिकोण रखा और छोटी छोटी चीजों के जरिये कई उदाहरण भी दिए. उन्होंने कहा कि सबसे पहले खुद को जानना बेहद जरूरी है, अपनी कमियों को, अपनी क्षमताओं को, अक्षमताओं को जानिए और परीक्षा को ही एक लेटर लिख दीजिये. पीएम मोदी ने अनोखे ढंग से छात्रों को प्रेरित किया. देखें ये वीडियो.

PM Modi gave tips to the students to deal with the examination stress. PM Modi put his point of view in front of the children. He said that it is very important to know yourself first, know your shortcomings, your abilities, and incompetence. Modi told students to write a letter for the examination. Watch this video.

Advertisement
Advertisement