केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन को पत्र लिखकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विरोध पर प्रतिक्रिया दी है. प्रधान ने कहा कि NEP का विरोध राजनीतिक है और इससे तमिलनाडु के छात्रों, शिक्षकों और शैक्षणिक संस्थानों को नुकसान हो रहा है. उन्होंने प्रगतिशील शैक्षिक सुधारों को खतरे में डालने की आलोचना की. स्टालिन ने पहले पीएम मोदी को समग्र शिक्षा अभियान के फंड जारी करने की अपील की थी. यह विवाद केंद्र-राज्य संबंधों और शिक्षा नीति को लेकर जारी तनाव को दर्शाता है.