scorecardresearch
 
Advertisement
पर्सनैलिटी डेवलपमेंट

Alphabet Reveals Personality: आप कैसे लिखते हैं i, e, l, t, y? अक्षर खोलेंगे आपकी पोल

way you shape your alphabet
  • 1/7

साइकोलॉजी इंसान के हर एक्शन के बारे में कुछ कहती है. इसका जितना अध्ययन करो उतना ही ज्यादा जानने को मिलता रहता है. हमारे उठने-बैठने, खाने-पाने.. हर काम को करने का तरीका कुछ कहता है. साइकोलॉजी हमारी लिखावट से भी हमारे व्यवहार का उल्लेख करती है. इस बात को हम पहले भी बता चुके हैं, लेकिन आज हम आपको अक्षरों (letters) को बनाने के तरीके से आपके व्यवहार के बारे में बताएंगे. अमेरिका की मैग्जीन Reader's Digest में एक्स्पर्ट्स के मुताबिक, आज हम आपके I, E, T, Y जैसे अक्षर बनाने का तरीके से आपका आपका व्यवहार बताएगा.

way you shape i
  • 2/7

कैसे बनाते हैं I: एक्स्पर्ट के मुताबिक, अगर आप i बनाते वक्त बड़े डॉट का इस्तेमाल करते हैं यानि आई पर लगने वाली बिंदी बड़े आकार की बनाते हैं तो आप काल्पनिक ज्यादा हो सकते हैं. वहीं अगर आप आई की बिंदी बेहद करीब लगाते हैं तो ये आप एक व्यस्थित इंसान हैं जो हर काम तरीके से करना पसंद करते हैं और किसी भी चीज को बारीकी से नोटिस करते हैं.

way you shape l
  • 3/7

कैसे बनाते हैं L: अगर हम l को चौड़े लूप में बनाते हैं तो आप रिलेक्स्ड और सहज इंसान हैं. वहीं L का लूप अगर सिकुड़ा हुआ है तो आप अपने आपको सीमित दायरे में रखते हैं. बता दें कि हम यहां L को घुमावदार तरीके से बनाने की बात कर रहे हैं.

Advertisement
Way you shape e
  • 4/7

E कैसे बनाते हैं: अगर आप e का ऊपरी हिस्सा चिपका हुआ या छोटा होता है तो आप लोगों में विश्वास न करने वाले और भावुक न होने वाले हो सकते हैं.वहीं अगर आपके ई का ऊपरी हिस्सा बड़ा होता है तो आप खुले दिमाग वाले और नई चीजे ट्राई करना पसंद करते हैं.

Way you shape O
  • 5/7

O बनाने का तरीका: O बनाने का तरीका अपके व्यवहार के बारे में बहुत कुछ बता सकते है. अगर आप ओ को पूरी तरह बंद करके बनाते हैं तो आप लोगों को ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते और खुद के साथ ही रहना चाहते हैं. अगर आपका ओ ऊपर से खुला होता है तो हो सकता है आप एक सोशल इंसान हैं और लोगों से मिलना जुलना पसंद करते हैं.

Way you shape T
  • 6/7

कैसे बनाते हैं T: टी पर क्रॉस लगाने का तरीका सबका अलग-अलग होता है. अगर आप t को लंबे क्रॉस से ढक देते हैं तो आप शायद दृढ़ निश्चयी और उत्साही हैं,हो सकता आपकी मिजाज जिद्दी हो. अगर आप छोटा क्रॉस लगाते हैं तो हो सकता है आप सुस्त इंसान हों. अगर आप टी को नीचे से ऊपर की ओर बनाकर क्रॉस करते हैं तो आपके लक्ष्य बड़े और ऊंचे हो सकते हैं. वहीं अगर आप टी को नीचे की ओर क्रॉस करते हैं को आपको अपने लक्ष्य को बढ़ाने की जरूरत है.

Way you shape Y
  • 7/7

कैसे बनाते हैं Y: यहां हम Y के नीचे के आकार में हुक बनाने के तरीके की बात कर रहे हैं. अगर आप बड़ा लूप बनाते हैं तो आपके दोस्तों का सर्कल बड़ा हो सकता है. वहीं अगर आपका लूप पतला होता है तो आप चुनिंदा लोगों को दोस्त बनाना पसंद करते हैं और उन्हें करीब आने की इजाजत देते हैं.अगर आप बड़ा लूप बनाते हैं तो आप घूमना-फिरना पसंद करते हैं और अगर इसका आकार छोटा होता है तो आप घर में रहना पसंद करते हैं.

Advertisement
Advertisement