scorecardresearch
 
Advertisement
पर्सनैलिटी डेवलपमेंट

Psychological Tips: आपके बैठने का तरीका बताता है आपकी पर्सनैलिटी, ऐसे करें पहचान

Psychological Tips
  • 1/8

हमारे एक्शन, बातचीत, उठने-बैठने का तरीका हमारी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ बताता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि हम जिस तरह से बैठते हैं, उससे हमारी पर्सनैलिटी के बारे में कई सारी बातें पता चलती हैं.  बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट हमारे बैठने के तरीके से हमारे बारे में काफी कुछ बता सकते हैं. लेकिन अगर आप भी चाहते हैं कि आप भी लोगों के बैठने के तरीके से ये बता पाएं कि सामने वाला व्यक्ति कैसा है तो ऐसा मुमकिन है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप किसी के बैठने की तरीके से उसकी पर्सनैलिटी के बारे में जान सकते हैं. 

Cross ankle sitting position
  • 2/8

एड़ियों को क्रॉस करके बैठना: पूरे पैरों को क्रॉस करके बैठने के मुकाबले सिर्फ एड़ियों को क्रॉस करके बैठना, दिखाता है कि आप थोड़ा सा खुद को छिपा रहे हैं. इस पोजिशन में जब आपके पैर जमीन पर मजबूती से टिके होते हैं, तो दिखाता है कि आप अपने आपको लेकर सुनिश्चित हैं.

Cross leg sitting position
  • 3/8

एक के ऊपर एक पैर रखकर बैठना: अगर आप एक के ऊपर एक पैर करके बैठते हैं तो आप अपने एक पैर को छिपा रहे होते हैं. ये स्थिति असुरक्षा की भावना को दिखाती है. हालांकि इस पोजिशन में किसी शख्स की तरफ पैर करके बैठना आपके बोल्ड होने का संकेत देता है. जबकि किसी के ऑपोसिट पैर करके बैठना ये दिखाता है कि अब आप उसे जाने के संकेत दे रहे हैं.

Advertisement
Full leg crossed sitting position
  • 4/8

दोनों पैर क्रॉस करके बैठना: अगर आप अपने दोनों पैरों को क्रॉस करके बैठते हैं तो वो आपके ओपन होने का संकेत देता है. ये पोजिशन खुले दिमाग का प्रतीक है. इसके अलावा अपने आप को क्रॉस-लेग्ड स्थिति में मोड़ने का मतलब है कि आप चुस्त और एथलेटिक हैं.

Sit Erect position
  • 5/8

कंधे और पैरों को सीधा करके बैठना: अगर आप पूरी बॉडी को सीधा करके यानि सीधी कमर करके और एक सीध में पैर रखकर बैठते हैं और अपनी बात के हिसाब से हाथों को हिलाते हैं तो ये पोज़ आपको कॉन्फिडेंट दिखाता है. इस तरह से  बैठने वाले लोग आत्मविश्वास से भरे होते हैं.

Sit on Palms
  • 6/8

हथेलियों के बल अपनी बॉडी को पीछे करके बैठना: ये पोजिशन आपको जजमेंटल होना या आलोचनात्मक रैवया वाला दिखाता है. ये पोजिशन कहती है कि आप कुछ होने के इंतजार में बैठे हैं, जिसके प्रति आप अपने विचार जाहिर करें.

Sit on Knees
  • 7/8

घुटनों के बल बैठना: घुटनों के बल बैठना एक दर्दवाली पोजिशन हो सकती है, हर कोई इस पोजिशन में नहीं बैठ सकता. लेकिन इस पोजिशन में अगर कोई बैठता है तो वो उसकी आक्रामक छवि को दिखाता है. दोस्त बनाने और दूसरों को प्रभावित करने के लिए ये अच्छी पोजिशन नहीं मानी जाती.

Sit on one leg
  • 8/8

एक पैर पर बैठकर दूसरे पैर को साइड में रखना: ये पोजिशन भी आरामदायक नहीं होती. एक पैर पर बैठकर दूसरे पैर को साइड में रखकर बैठने वाली पोजिशन आपके चुलबुले स्वभाव को दिखाता है. महिलाओं के लिए इस पोजिशन को किसी को अपनी ओर आकर्षित करने का संकेत देता है.

Advertisement
Advertisement