हर इंसान जीवन में सफल होना और अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहता है. इसके लिए लोग कड़ी मेहनत भी करते हैं. लेकिन फिर भी सफलता से दूर रह जाते हैं. इसके लिए उनकी कुछ आदतें भी जिम्मेदार होती हैं. जी हां, आपकी ही कुछ आदतें जाने-अनजाने आपको सफलता से दूर कर देती हैं. आप अपनी इन आदतों पर कभी ध्यान नहीं देते और यही कारण हैं कि आप सफलता से दूर होते चले जाते हैं. आइए जानते हैं आपकी कौन सी आदतें आपको सफलता से दूर ले जाती हैं.
दूसरों से खुद की तुलना करना: कई लोगों की आदत होती है खुद की मेहनत की दूसरों से तुलना करने की. आपकी ये आदत बहुत हद तक आपको सफलता से दूर ले जाती है. हम अपने जीवन में जो छोटे-छोटे लक्ष्य पाते हैं, उनकी तुलना भी हम दूसरों से करते हैं. जबकि सफलता पाने के लिए आपकी कोशिश ये करनी चाहिए कि आप खुद को अपना प्रतिद्वंदी बनाएं. आपको हर दिन खुद से बेहतर काम करने की कोशिश करनी चाहिए न की दूसरे से. जिस दिन आप खुद से मुकाबला करने का प्लान करेंगे, उस दिन आप सफलता के एक कदम पास होंगे.
दूसरों से मदद न लेना: कुछ लोगों को दूसरों से मदद मांगने में परेशानी होने लगती है. कई लोग सोचते हैं कि वो अकेले ही सबकुछ कर सकते हैं. ऐसे लोग अक्सर सफलता से दूर रह जाते हैं. आपको कभी ये नहीं सोचना चाहिए कि आप अकेले ही सबकुछ कर लेंगे. अगर आपको लगता है कि किसी काम में आपको किसी दोस्त या परिवारवाले की मदद चाहिए तो आपको बेफिक्र होकर मदद मांगनी चाहिए. कई बार आप मदद मांगने से हिचकिचा जाते हैं, और आपका बना बनाया काम खराब हो जाता है.
दूसरों से अपने ज्ञान को छिपाना: आपने देखा होगा कि कुछ लोगों की आदत होती है कि अगर उन्हें किसी बात की जानकारी या ज्ञान है तो वो दूसरों से उसे छिपाने की कोशिश करते हैं. ऐसा करने से आप सफलता को खुद से दूर करते हैं. आप जब अपने ज्ञान को किसी से बांटते हैं तो आपके ज्ञान में वृद्धि होती है. कई बार होता है कि आप किसी से कुछ बात बताते हैं तो वो आपको उस बारे में और अधिक जानकारी दे सकता है. अगर आप दोस्तों और परिवारवालों से अपने गोल्स बताते हैं तो आपको उनका समर्थन मिलता है और आप सफलता पाते हैं.
छोटे-छोटे लक्ष्य न सेट करना: हमें लगता है कि हम बड़े-बड़े गोल्स सेट करेंगे तो हमें सफलता जल्दी मिल जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं होता है. अगर आप चाहते हैं कि आप जीवन में सफल हों तो आपको छोटे-छोटे लक्ष्य सेट करने चाहिए. जब आप छोटे-छोटे लक्ष्य तय करते हैं तो उन्हें पूरा कर पाना आसान होता है. लेकिन जब आप बड़े-बड़े लक्ष्य तय करते हैं तो कई बार उस लक्ष्य को पूरा करने से पहले ही आप काम अधूरा छोड़ देते हैं. इसलिए आपकी छोटे-छोट लक्ष्य न तय करने की आदत आपको सफलता से दूर ले जाती है.