पहला इम्प्रेशन ही आखिरी इम्प्रेशन होता है, ये वाक्य तो हम सबने ही सुना होगा. जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं, तब आप जो इम्प्रेशन सामने वाले व्यक्ति पर छोड़ते हैं वही, इम्प्रेशन लंबे व्यक्त तक लोगों को याद रहता है. इसलिए जरूरी है कि आप जब किसी से पहली बार मिलें तो अच्छी तरह मिलें. आप जो इम्प्रेशन सामने वाले व्यक्ति पर छोड़ते हैं, उसी आधार पर सामने वाला व्यक्ति आपकी एक छवि तैयार करता है. हालांकि, हर किसी पर अच्छा इमप्रेशन डालना थोड़ा मुश्किल तो है, लेकिन हम आपको चार आसान तरीके बता रहे हैं जिनसे आप किसी को भी आसानी से इम्प्रेस कर सकते हैं.
चेहरे पर स्माइल रखकर मिलें: जब आप किसी से मिलते हैं तो कोशिश करनी चाहिए की आप चेहरे पर एक स्माइल रखकर मिलें. जब किसी से आप स्माइल करते हुए मिलते हैं, सामने वाले व्यक्ति को भी अच्छा लगता है. चेहरे पर स्माइल के साथ लोगों से मिलने पर आप लोगों को बहुत जल्दी इम्प्रेस कर सकते हैं. जब आप किसी से मुस्कुरा के मिलते हैं आप से लोगों को अच्छी वाइब्स आती हैं.
बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देना जरूरी: किसी को इम्प्रेस करने के लिए जरूरी है कि आप बातचीत के वक्त अपनी बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें. कई बार जाने-अनजाने हम ऐसी गलतियां करते हैं जो दूसरों पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं. आपकी बॉडी लैंग्वेज से ये बिल्कुल नहीं लगना चाहिए कि आपको सामने वाले की बातों में कोई दिलचस्पी नहीं है. अगर आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं तो आड़े-तिरछे होकर नहीं खड़े होना चाहिए. बात करते समय किसे पर उंगलियों से प्वाइंट नहीं करना चाहिए.
सामने वाले की बात सुनें: कई लोगों की बहुत बात करने की आदत होती है. ऐसे लोग कभी-कभी अनजाने में दूसरों को बात करने का मौका नहीं देते, लेकिन अगर आपको दूसरों पर अच्छा प्रभाव डालना है तो आपको दूसरों को बोलने का मौका देना चाहिए. किसी से पहली मुलाकत में आपको बस अपने ही बारे में बात नहीं करनी चाहिए.
कॉन्फिडेंट दिखना जरूरी: किसी पर अच्छा प्रभाव डालने के लिए जरूरी है कि आप बातचीत के वक्त कॉन्फिडेंट दिखें. कॉन्फिडेंट दिखने वाले व्यक्ति अक्सर लोगों को इम्प्रेस करते हैं. अगर आप डरे-सहमे या बिना कॉन्फिडेंस के बात करेंगे तो मुमकिन है कि कई सारी बात सामने को सही से समझा न पाएं, लेकिन जब आप कॉन्फिडेंट रहकर लोगों से बात करते हैं तो लोग बहुत ध्यान से आपकी बात सुनते और समझते हैं.