scorecardresearch
 

Psychological Tips: सिर्फ गोल्‍स का नहीं टीम मेंबर्स का भी रखें ध्‍यान, ऐसे बनें अच्‍छे टीम लीडर

Qualities of A Good Team Leader: एक अच्छे टीम लीडर को अपने टीम मेम्बर्स के बारे में जरूर सोचना चाहिए. अगर आप किसी टीम को लीड कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपके टीम मेम्बर्स आपकी तारीफ करें तो आपको बस कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. आइए जानते हैं कैसे आप एक अच्छे टीम लीडर बन सकते हैं.

Advertisement
X
How To Be A Good Team Leader (Representational Image)
How To Be A Good Team Leader (Representational Image)

Qualities of A Good Team Leader: सबकी इच्छा होती है कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ में हम कभी न कभी टीम को लीड करें. लेकिन प्रभावी तरीके से टीम को लीड करना बिल्कुल आसान नहीं है. अपनी प्रोफेशनल लाइफ में आप देखते होंगे कि कुछ टीम्स अपने टीम लीड से बेहद खुश होती हैं तो कुछ टीम लीडर के काम करने के तरीके से खुश नहीं रहते. एक अच्छे टीम लीडर को अपने टीम मेम्बर्स के बारे में जरूर सोचना चाहिए. अगर आप चाहते हैं कि आप भी एक अच्छे टीम लीडर बनें तो आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं अच्छे टीम लीड की क्वालिटीज़. 

Advertisement

> बातचीत असरदार हो: एक अच्छे टीम लीड की पहचान होती है कि उसकी टीम उसकी बातों को ध्यान से सुने और अमल करे. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपकी बातचीत असरदार हो. आप अपनी टीम को जो भी समझाना चाह रहे हैं वो लॉजिक्ल होना चाहिए. वहीं, अपनी बात को असरदार तरीके से कहने के लिए जरूरी है कि आप जो भी कहें उसे पूरे कॉन्फिडेंस से कहें. जब आप अपनी बात को कॉन्फिडेंटली कहेंगे तो आपके टीम मेम्बर्स उसे अच्छी तरह समझ पाएंगे. 

> उन क्षेत्रों का पता लगाएं जिनमें आप कमजोर हैं: अगर आप एक अच्छे टीम लीडर बनना चाहते हैं तो कभी भी सीखने की प्रक्रिया को बंद न करें. आपको अपने काम को बेहतर बनाने के लिए नई-नई चीजें सीखनी चाहिए. आपको समय-समय पर सेल्फ इवैल्यूएशन करना चाहिए और ये पता करना चाहिए कि आप कौन से काम को करने में कमजोर हैं. उसके बाद आपको उसपर मेहनत करनी चाहिए. 

Advertisement

> आपके हाव-भाव में सकारात्मकता हो: जब आप किसी टीम को लीड करते हैं तो कई बार ऐसा होता कि अलग-अलग कारणों से टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती. ऐसे में आपको सकारात्मकता बनाए रहना चाहिए. जब आप सकारात्मक रहेंगे तो आपकी टीम भी सकारात्मक रहेगी. सकारात्मकता रवैये के साथ ही आपको उन बिदुओं का आकलन करना चाहिए, जिसकी वजह से टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हो. आपके सकारात्मक रवैये से टीम बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित रहेगी. 

> अच्छे फ्यूचर का विजन हो: एक अच्छे टीम लीड के पास टीम के अच्छे फ्यूचर का विज़न होना बेहद जरूरी है. आपका विज़न ऐसा होना चाहिए कि आपकी टीम तरक्की करे. आपके टीम मेम्बर्स को उसे कुछ नया करने को मिले या कुछ नया सीखने को मिले. जब आपका टीम को लेकर फ्यूचर विज़न अच्छा होगा, आपके टीम मेम्बर्स आपका सम्मान करेंगे. 

> टीम मेम्बर्स को प्रोत्साहित करें: अच्छे टीम लीड बनने के लिए आपको अपने टीम मेम्बर्स को अच्छा करने के लिए लगातार प्रोत्साहित करना चाहिए. आपको कभी भी ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए, जिससे टीम मेम्बर्स का मनोबल कमजोर हो. जब आप टीम मेम्बर्स को लगातार प्रोत्साहित करेंगे तो आपकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. 

 

Advertisement
Advertisement