How To Make Friends: हम सभी को लाइफ में दोस्तों की जरूरत होती है. हम जहां रह रहे होते हैं वहां हम काफी दोस्त बना लेते हैं. लेकिन कई बार होता है कि काम के सिलसिले में या पढ़ने के लिए अपने शहर को छोड़ किसी दूसरे शहर में जाते हैं. ऐसे में हमें नई जगहों या नए शहरों में दोस्तों की कमी काफी खलती है. कुछ लोग तो बड़ी आसानी से लोगों से दोस्ती कर लेते हैं लेकिन कुछ लोगों को नई जगहों पर दोस्त बनाना मुश्किल लगता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं, जिससे आप नई जगह पर आसानी से दोस्त बना सकेंगे.
स्माइल के साथ अपना परिचय दें: जब आप किसी नई जगह पर हैं तो खुद से लोगों को अपना परिचय दें. परिचय देते वक्त चेहरे पर स्माइल रखें. मान लीजिए आप किसी नए कॉलेज में गए, वहां आपको आगे बढ़कर लोगों से परिचय करना चाहिए. इससे आप लोगों पर एक अच्छा इंप्रेशन डालेंगे. जब आप खुद से लोगों से परिचय बढ़ाएंगे तो हो सकता है लोग अगले दिन से आपसे खुद आकर बात करें.
दूसरों को सुनने की आदत डालें: अगर आप लोगों से दोस्ती करना चाह रहे हैं तो आपको दूसरों की बातें सुनने की आदत डालनी चाहिए. अगर आप नए लोगों के बीच केवल अपनी ही बात करते रहेंगे और दूसरों की बातें नहीं सुनेंगे तो लोग आपसे ज्यादा बात करना नहीं पसंद करेंगे. जब आप दूसरों की बातें सुनते हैं तो आप उनके बारे में कुछ जानते हैं. ऐसे ही आपकी लोगों से बातचीत बढ़ेगी और आप दोस्त बना पाएंगे.
बुरे शब्दों के प्रयोग से बचें: कई बार होता है कि हम अपने दोस्तों के साथ हंसी-मजाक में ऐसे शब्द बोल देते हैं जो सुनने में अच्छे नहीं होते. लेकिन जब आप नए लोगों के बीच में हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि कूल दिखने के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग न करें जो सुनने में किसी को बुरी लग जाए. आपका अपने दोस्तों के साथ एक कंफर्ट होता है इसलिए कई बार हम ऐसे शब्दों का प्रयोग कर लेते हैं और दोस्तों को बुरा नहीं लगता. लेकिन जब आप कहीं अनजान लोगों के बीच में हैं तो आपका अभी उनसे वो कंफर्ट जोन नहीं होता है. इसलिए आपको ऐसी भाषा का प्रयोग करने से बचें.
दूसरों का मजाक उड़ाने से बचें: कई बार हम मजाक-मजाक में ऐसा कुछ बोल देते हैं, जिससे हमारे सामने वाला व्यक्ति असहज हो जाता है. लेकिन अगर आपको नई जगह पर लोगों से दोस्ती करनी है तो आपको ऐसा करने से बिल्कुल बचना चाहिए. अगर आप कूल दिखने के लिए किसी का मजाक उड़ाने लगेंगे तो लोग आपसे बात करना पसंद नहीं करेंगे.