scorecardresearch
 

Optical Illusion: आपने इस तस्वीर में पहले क्या नोटिस किया? जवाब बताएगा आपकी पर्सनैलिटी

What Did You Notice First: ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरों को देखकर लोग अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं. एक तस्वीर में लोग अलग-अलग चीजें नोटिस करते हैं. आप तस्वीर में पहले क्या देखते हैं, इससे आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ पता चलता है. आइए देखते हैं इस तस्वीर में आपने पहले क्या नोटिस किया.

Advertisement
X
Optical Illusion: What Did You notice first (Credit: bright side Youtube)
Optical Illusion: What Did You notice first (Credit: bright side Youtube)

Optical Illusion, Personality Test: हम सबने कभी-न-कभी ऐसी तस्वीरें देखी होंगी, जिसमें एक तस्वीर में अलग-अलग चित्र छिपे होते हैं. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें कहा जाता है. ऑप्टिकल इल्यूनजन वाली तस्वीरों में आप पहले क्या नोटिस करते हैं, इससे आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ पता चलता है. सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरों पर बेस्ड पर्सनैलिटी टेस्ट का क्रेज देखने को मिलता है. हम आपके सामने ऐसी ही एक तस्वीर रखने जा रहे हैं, जो देखने में साधारण है, पर अलग-अलग लोगों ने इस तस्वीर में अलग-अलग चीजें नोटिस की हैं. 

Advertisement

तस्वीर में क्या-क्या दिख रहा?
वैसे तो ये तस्वीर बेहद साधारण है, लेकिन इस तस्वीर में लोगों ने तीन अलग-अलग चीजें नोटिस कीं. इस तस्वीर में कुछ लोगों को एक आदमी आंखों पर दूरबीन लगाए नजर आ रहा है तो कई लोगों को इस तस्वीर में एक कार नजर आ रही है. वहीं, कुछ लोगों को इसमें एक A का आकार नजर आ रहा है. आपको इस तस्वीर में पहले क्या नजर आ रहा है?

अगर आपने दूरबीन लिए आदमी को नोटिस किया तो...
इस तस्वीर में अगर आपने सबसे पहले दूरबीन लिए आदमी को नोटिस किया है तो आप किसी भी समस्या की बड़ी पिक्चर को देखते हैं. आप किसी भी समस्या का विस्तृत विश्लेषण नहीं करना पसंद करते.

अगर तस्वीर में आपने पहले कार देखी
अगर आपको इस तस्वीर में सबसे पहले कार नजर आ रही है तो आप हर स्थिति को अच्छी तरह ऑब्जर्व करते हैं. हालांकि कई बार आप किसी-किसी स्थिति के बारे में जरूरत से ज्यादा सोच लेते हैं. इस कारण से आप कई बार जल्द निर्णय नहीं ले पाते हैं. 

Advertisement

अगर आपको तस्वीर में ‘A’ नजर आया
कुछ लोगों ने इस तस्वीर में न तो पहले कार नोटिस की , न ही दूरबीन लिए आदमी को नोटिस किया. इस तस्वीर में कुछ लोगों का ‘A’ की आकृति नजर आ रही है. अगर आप भी उन कुछ लोगों में से हैं, जिन्हें इस तस्वीर में ‘A’ की आकृति नजर आ रही है, वो लोग हमेशा क्रिएटिव सुझाव देते हैं. 

Advertisement
Advertisement