scorecardresearch
 

शेर, चिड़िया, शुतुरमुर्ग या हाथी...तस्वीर में पहले क्या नजर आया? जवाब खोलेगा पर्सनैलिटी के राज

आपके सामने जो तस्वीर है, उसमें अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग चीजें नोटिस कीं. आप इस तस्वीर में पहले क्या नोटिस करते हैं उस आधार पर आपकी पर्सनैलिटी के राज खुलेंगे.

Advertisement
X
What Did You See First (Pic Credit: The Mind Journal)
What Did You See First (Pic Credit: The Mind Journal)

Optical Illusion Personality Test: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें कहा जाता है. आप इन तस्वीरों में पहले क्या नोटिस करते हैं, उसके आधार पर आपकी पर्सनैलिटी के राज खुलते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग चीजें नोटिस कीं. आइए जानते हैं क्या है तस्वीर.

Advertisement

क्या है तस्वीर? 
आपके सामने जो तस्वीर है उसमें आपको नीले बैकग्राउंड पर काले रंगे से आपको एक पेड़ की छवि नजर आ रही होगी. तस्वीर में पेड़ कुछ इस तरह नजर आ रहा है कि लोगों को इसमें अलग-अलग पशु-पक्षी नजर आए हैं. इस तस्वीर में एक हाथी, एक शुतुरमुर्ग, दो चिड़िया (आसमान में उड़ती हुईं), और एक शेर नजर आया है. आपको इनमें से पहले क्या नजर आया, उस आधार पर हम आपको आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बताएंगे. 

शेर: द माइंड जर्नल के मुताबिक, अगर आपने तस्वीर में पहले शेर देखा है तो मुमकिन है कि आप लॉजिक से नहीं बल्कि अपनी भावनाओं के आधार पर कोई भी निर्णय लेते हैं. आप अपने दिल की सुनते हैं. वहीं, आप एक मजबूत व्यक्ति हैं. आपके आवेगी स्वभाव के चलते आपके जीवन में स्‍वाभाविकता बनी रहती है जिस कारण से आप आसपास के लोगों के पसंदीदा हो जाते हैं. 

Advertisement
शेर
शेर

हाथी: इसका मतलब है कि आप उन लोगों में से हैं जो लॉजिक के आधार पर कोई भी निर्णय लेते हैं. जरूरत के समय किसी को कंफर्ट देने और सहायता प्रदान करने की आपकी आदत की वजह से लोग आपको पसंद करते हैं. जिन लोगों ने पहले हाथी को देखा है वे अक्सर भरोसेमंद व्यक्तियों के रूप में सामने आते हैं. आपके नेचर की वजह से लोग आपसे सलाह लेना पसंद करते हैं. 

हाथी
हाथी

शुतुरमुर्ग: अगर आपने पहले शुतुरमुर्ग को देखा है तो आप उन लोगों में से हैं जो कोई भी निर्णय लेते समय अपने दिमाग से अधिक अपने दिल पर भरोसा करते हैं.   आप कोई भी निर्णय अपने इंट्यूशन के आधार पर लेते हैं. आप एक आत्मविश्वासी व्यक्ति हैं. वहीं, आप हर वक्त कुछ न कुछ नया सीखते और समझते रहते हैं. 

शुतुरमुर्ग
शुतुरमुर्ग

दो उड़ती हुई चिड़िया: आप अपना हर निर्णय सोच-समझ कर लेते हैं. आप आवेग में आकर कोई भी काम नहीं करते हैं. वहीं, आप स्वतंत्रत रहना पसंद करते हैं. आप परिस्थितियों को व्यापक दृष्टिकोण से देखते हैं, जिससे आप अच्छी तरह से सूचित निर्णय लेने में सक्षम हो जाते हैं. 

चिड़िया
चिड़िया

तो आपने तस्वीर में पहले क्या देखा? 

 

Advertisement
Advertisement