जीवन में सफलता हर किसी को चाहिए, इसके लिए लोग कड़ी मेहनत भी करते हैं. हालांकि, इंसान की कई आदतें, जाने-अनजाने में कामयाबी से दूर कर देती हैं. ये ऐसी आदतें होती हैं जो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल होती हैं, लेकिन हमें अंदाजा भी नहीं होता कि हमारी छोटी-छोटी आदतें सफलता की राह में रुकावट डालती हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं.
परफेक्शन के पीछे भागना: ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन परफेक्शन के पीछे भागना आपको असल में सफलता से दूर कर सकता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो लोग हर चीज में परफेक्शन चाहते हैं वो अक्सर सफलता से दूर हो जाते हैं. जब आप परफेक्शन के पीछे भागने लगते हैं तो आप जीवन में कई ऐसे मौके छोड़ देते हैं जो आपको सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ा सकते हैं. परफेक्शन के पीछे भागने वाले लोग कभी भी किसी चीज से संतुष्ट नहीं हो पाते, जिसका असर उनकी सफलता पर पड़ता है.
डर: डर का रिएक्शन तब निकलता है जब हमारे दिमाग को ये संकेत जाते हैं कि हम सेफ नहीं हैं. डर आपको उस स्थिति में तो काम आ सकता है जहां आपको सच में कुछ खतरा है, लेकिन हर काम से पहले अगर आप अपने ऊपर डर को हावी होने देंगे तो सफलता से बहुत दूर हो जाएंगे. अगर आपके ऊपर डर हावी रहता है तो मुमकिन है कि आप नए-नए मौकों को भी डर की वजह से ही छोड़ दें. सफलता की राह में आगे बढ़ने के लिए आपको डर पर काबू पाना बेहद जरूरी है.
स्पष्टता की कमी: अगर हम स्पष्टता के बिना कोई काम करेंगे तो यकीनन सफलता से दूर हो जाएंगे. जब आप बिना किसी स्पष्टता से काम करते हैं तो आप कभी इस बात का पता ही नहीं लगा पाएंगे कि आपको जीवन में क्या चाहिए. अगर आपको इस चीज का ही पता नहीं होगा कि आपको जीवन में क्या चाहिए, आप कभी भी सही दिशा में काम नहीं कर पाएंगे. इससे आपके समय और मेहनत की बर्बादी होगी और आपके लिए कामयाबी पाना नामुमकिन हो जाएगा.
दूसरों से तुलना: ये कामयाबी की राह में सबसे बड़ी रुकावट है. इंसान का स्वभाव होता है दूसरों से तुलना करना. हालांकि, कई बार कुछ लोग दूसरों से इस हद तक तुलना करने लगते हैं कि उन्हें अपनी कामयाबी से ज्यादा खुशी दूसरों के नुकसान से होने लगती है. किसी को भी ऐसा करने से बचना चाहिए. अगर आपको किसी से तुलना करनी है तो खुद से ही तुलना करें. आप देखें आप कल क्या थे और आज आप जीवन में कहां खड़े हैं. अगर आप खुद से ही खुद की तुलना करने लगेंगे आप यकीनन जीवन में सफल जरूर होंगे.
खुद से निगेटिव बातें न करें: हमें इस चीज का अंदाजा भी नहीं लगता कि हम खुद से जिस हिसाब से बात करते हैं, उसका बहुत ज्यादा असर हमारे ऊपर पड़ता है. कुछ लोगों की आदत होती है, किसी काम की शुरुआत से पहले खुद को ये कहना कि उनसे नहीं हो पाएगा, वो ये काम कर ही नहीं पाएंगे, लेकिन आपकी ये आदत आपको कामयाबी से दूर कर सकती है. आप खुद की ही बातों के खुद को डीमोटिवेट करते हैं. अगर आपको जीवन में सफलता चाहिए तो आपको खुद को हमेशा मोटिवेट करके आगे बढ़ना चाहिए.
बाउंड्री तय न होना: करियर में सफलता पाने के लिए बेहद जरूरी है कि आप बाउंड्री तय करके रहें. यहां बाउंड्री तय करने से मतलब है कि आपको किसे अपने जीवन में कितना अधिकार देना है, ये आपको बखूबी पता होना चाहिए. अगर हर कोई आपके जीवन में दखल देगा और आप हर किसी की बात को सुनने लगेंगे तो आप जीवन में सफलता से दूर होते जाएंगे. आपको पता होना चाहिए कि आपको किसे कितना समय देना है. किसके सुझाव आपको लेने हैं, किसके नहीं. एक बार जब आप ये तय कर लेंगे तो सफलता यकीनन आपके पास होगी.
अनुचित अपेक्षा रखना: खुद से अपेक्षाएं रखना जरूरी है, लेकिन खुद से अनुचित अपेक्षा रखना आपको सफलता से दूर करता है. अगर आप खुद से ये अपेक्षा करें कि चार दिन का काम आप एक दिन में खत्म करके दूसरों कामों पर फोकस कर सकेंगे, तो ये एक प्रकार से अनुचित अपेक्षा करना ही है. अनुचित अपेक्षा सिर्फ आपको निराशा ही दे सकती है, जिससे आपके कॉन्फिडेंस पर भी फर्क पड़ता है. इसलिए खुद से अनुचित अपेक्षाएं न करें.