scorecardresearch
 

Psychological Tips: वर्कप्लेस या ऑफिस में झूठ बोलने वालों से हैं परेशान? बचने के लिए फॉलो करें ये तरीका

Personality Development Tips: ऑफिस या वर्कप्लेस पर रोजना हमें कई लोग ऐसे मिलते होंगे, जो हमसे झूठ बोलते हैं और हम उन्हें पकड़ भी नहीं पाते. लोगों के झूठ से बचने के लिए सबसे आसान तरीका है कि किसी भी महत्वपूर्ण बात को ई-मेल के जरिए करें.

Advertisement
X
What to do if someone lies to you, Personality Development Tips
What to do if someone lies to you, Personality Development Tips

Psychological Test and Personality Development Tips: दुनिया में हर इंसान कभी न कभी झूठ बोलता ही है. कई लोग झूठ बोलने में माहिर होते हैं, तो कई लोग झूठ बोलते हुए पकड़े जाते हैं. ऐसा इस वजह से होता है क्योंकि उन्हें अच्छे से झूठ बोलना नहीं आता. ऑफिस या वर्कप्लेस पर कोई इंसान आपसे झूठ बोल रहा है या सच, आप इसका आसानी से पता लगा सकते हैं. किसी का झूठ पकड़ने के लिए आपको किसी खास ज्ञान की जरूरत नहीं होती है. 

Advertisement

लोगों की झूठी बातों से बचने के लिए ई-मेल पर करें बातचीत
वर्कप्लेस पर झूठ से बचने के लिए आपको एक आसान सा तरीका अपनाना होगा. किसी से कुछ महत्वपूर्ण बातचीत करनी है, तो आपको उस व्यक्ति से ईमेल के जरिए संवाद करना चाहिए. हमें ऐसा इसलिए करना चाहिए क्योंकि एक रिपोर्ट में पाया गया है कि सबसे कम झूठ लोग मेल पर बातचीत के दौरान बोलते हैं. 

फोन कॉल पर सबसे ज्यादा झूठ बोलते हैं लोग
कॉर्नेल विश्वविद्यालय के एक अध्ययन से पता चलता है कि ज्यादातर लोग फोन पर बात करते हुए झूठ बोलते हैं.  कॉर्नेल विश्वविद्यालय की स्टडी को मानें तो 14 प्रतिशत लोग ई-मेल पर बात करते हुए, 21 प्रतिशत लोग टेक्सट मैसेज पर, 27 प्रतिशत लोग आमने-सामने और 37 प्रतिशत लोग फोन पर बात करते हुए झूठ बोलते हैं. 

Advertisement

ई-मेल पर झूठ बोलने से क्यों बचते हैं लोग?
कॉर्नेल विश्वविद्यालय के कम्युनिकेशन एक्सपर्ट के मुताबिक, ज्यादातर लोग ई-मेल पर झूठ बोलने से इसलिए बचते हैं क्योंकि ई-मेल पर हुई बातचीत में सामने वाले के शब्द लिखित प्रूफ के रूप में कभी भी इस्तेमाल हो सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement