scorecardresearch
 

Know Your Personality: किताबों से दोस्ती करने वाले होते हैं खास, पर्सनैलिटी में छिपे होते हैं ये राज

द माइंड जरनल में छपे शोध से पता चलता है कि पाठक अत्यधिक सहानुभूतिपूर्ण होते हैं क्योंकि किताबें पढ़ने से आप दूसरों को समझ सकते हैं और चीजों को एक अलग नजरिए से देख सकते हैं.

Advertisement
X
Reading habit reveals your personality (Photo-Freepik)
Reading habit reveals your personality (Photo-Freepik)

क्या हाथ में कॉफी का मग लेकर किताब पढ़ना आपका भी पसंदीदा शौक है? हम में कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें पढ़ने का बहुत शौक होता है. पढ़ना उनका पसंदीदा काम होता है. आज हम आपको ऐसे ही लोगों की खासियत बताने जा रहे हैं, जो लोग पढ़ने का शौक रखते हैं. मनोविज्ञान के मुताबिक, ऐसे लोग का कुछ खास तरह का व्यवहार होता है. आइये जानते हैं, पढ़ने का शौक रखने वाले लोगों की पर्सनैलिटी.

Advertisement

चीजों को लेकर अलग नजरिया

ऐसा माना जाता है कि पढ़ने का शौक रखने वाले लोगों में ज्ञान की प्यास होती है और ये लोग रिसर्च और विश्लेषणात्मक सोच में अच्छे होते हैं. द माइंड्स जर्नल में छपे शोध से पता चलता है कि पाठक अत्यधिक सहानुभूतिपूर्ण होते हैं क्योंकि किताबें पढ़ने से आप दूसरों को समझ सकते हैं और चीजों को एक अलग नजरिए से देख सकते हैं.

जिज्ञासापूर्ण

ये लोग भावनात्मक रूप से स्थिर, ईमानदार, अर्थपूर्ण, कल्पनाशील, रचनात्मक और विश्लेषणात्मक रूप से सोचने वाले होते हैं. इनके पास ज्ञान का भंडार होता है और दूसरों के व्यक्तित्व को समझ जाने में बेहतर होते हैं. चाहे आप कल्पनिक कहानियों की किताबों में खो जाना पसंद करते हों या जीवनी पढ़कर लोगों के बारे में अधिक जानना पसंद करते हों. पढ़ने का शौक रखने वाले लोग एक ऐसी दुनिया की खोज करना पसंद करते हैं जो उनसे अलग है. इसके साथ ही ये लोग उच्च स्तर की जिज्ञासा रखते हैं.

Advertisement

इंट्रोवर्ट होते हैं ये लोग

वहीं, पढ़ने का शौक रखने वाले लोग मनोवैज्ञानिक रूप से इंट्रोवर्ट होते हैं और वे वास्तव में सामाजिक संबंधों को इतना अधिक पसंद नहीं करते हैं. ये लोग एकांत का आनंद लेना पसंद करते हैं और शांत वातावरण में एक अच्छी किताब पढ़ना पसंद करते हैं. ये भी माना जाता है कि पाठकों का आईक्यू ज्यादा होता है और वे आमतौर पर औसत से ज्यादा स्मार्ट होते हैं. रिसर्च कहती है कि लोग अपना मूड बदलने के लिए भी पढ़ना पसंद करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement