यूं तो कद का कम या ज्यादा होना एक सामान्य सी बात है लेकिन एक शोध के निष्कर्षों पर विश्वास करें तो यह रिपोर्ट उन महिलाओं को डरा सकती है, जो छोटे कद के पुरुषों के साथ रिलेशनशिप में हैं. इस रिसर्च में छोटे कद के लोगों की शख्सियत से जुड़े चौंकाने वाले कुछ दावे किए गए हैं.
छोटे कद के पुरुषों के स्वाभव पर अमेरिका के द न्यूयॉर्क पोस्ट ने पोलैंड के वैज्ञानिकों की एक रिसर्च प्रकाशित की है. यूएस के आधारित मनोरंजन आउटलेट द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पोलिश शोध में यह दावा किया गया है कि छोटे कद के पुरुषों का व्यवहार अधिक टकराव वाला हो सकता है. छोटे कद के लोगों के व्यक्तित्व को समझाने के लिए वैज्ञानिकों ने डार्क ट्रायड (Dark Triad) लफ्ज का इस्तेमाल किया है.
"डार्क ट्रायड" की व्याख्या करने के लिए psychopathy, narcissism और Machiavellianism जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. सरल भाषा में psychopathy यानी मनोरोग, narcissism यानी आत्ममुग्धता और Machiavellianism मतलब चालाक और अनैतिक तरीकों से ताकत हासिल करने की प्रवृत्ति.
न्यूयॉर्क पोस्ट ने "पर्सनैलिटी एंड इंडिविजुअल डिफरेंसेज" पत्रिका के शोधकर्ताओं के हवाले से कहा, "हमारे अध्ययन का पहला आकलन बताता है कि कैसे डार्क ट्रायड के लक्षण ऊंचाई और ऊंचाई के दृष्टिकोण से संबंधित हैं." शोधकर्ताओं ने ये गुंजाइश जताई कि प्राकृतिक चयन द्वारा डिजाइन किए गए मनोवैज्ञानिक सिस्टम छोटे कद के लोगों को जीवन की बड़ी चुनौतियों का मुकाबला करने में सक्षम बना सकते हैं.
द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, पोलैंड के व्रोकला विश्वविद्यालय की मोनिका कोज़लोस्का के अनुसार, जब कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से प्रभावशाली नहीं होता है, तो वह मनोवैज्ञानिक रूप से खुद को प्रभावशाली और ताकतवर दिखाने की कोशिश करता है और अपनी कमी की भरपाई का प्रयास करता है. मोनिका के मुताबिक, छोटे कद के लोगों के ज्यादा प्रशावशाली दिखने की कोशिशों से दूसरे कई लोग उन्हें ज्यादा 'लंबा' समझ सकते हैं जितने कि वे असल में नहीं हैं.
बता दें कि इस रिसर्च का उद्देश्य "नेपोलियन कॉम्प्लेक्स" की जांच करना था. ये एक मशहूर फ्रांसीसी नेता के नाम पर चला आ रहा मिथक था, जिसकी ऊंचाई महज 5 फीच 2 इंच थी और उसने आक्रामक रूप से सत्ता हासिल करने की कोशिश की थी. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, इन मिथक में कहीं न कहीं सच्चाई पाई गई.