अगर आप वर्किंग है, ऑफिस जाते हैं तो मुमकिन है कि आप हर रोज कम से कम 8 घंटे ऑफिस में बिताते हैं. दिन का एक बड़ा हिस्सा आप ऑफिस में बिताते हैं. इस दौरान आप किससे मिलते हैं, किससे बात करते हैं, किसके साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं, इन सबका असर आपके दिमाग पर पड़ता है. इसलिए आपको हमेशा ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए जो जाने-अनजाने में ही आपको स्ट्रेस देते हैं.
वर्क प्लेस पर ऐसे लोगों से डील करना थोड़ा मुश्किल होता है जो माहौल को हमेशा नेगेटिव बनाते हैं. ज्यादातर लोगों ने ऐसे लोगों से डील किया होगा जो दूसरों को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं, झूठ बोलते हैं या हर वक्त बेचारे बनकर अपना काम दूसरों से करवाते हैं. अगर आपके वर्क प्लेस पर भी ऐसे लोग हैं तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप ऐसे लोगों से दूरी बानएं. आज हम आपको तीन ऐसी आदतें बता रहे हैं जो आपके आस-पास के माहौल को नेगेटिव बनाती हैं. अगर वर्क प्लेस पर किसी व्यक्ति में आपको ये आदतें दिखें तो आपको उनसे सावधान रहने की जरूरत है.
खुद को दूसरों से बेहतर समझने वाले: अगर आपके आस-पास कोई ऐसा व्यक्ति है जो खुद को हर वक्त दूसरों से बेहतर समझता हो या जो अपने आगे किसी को कुछ समझता ही नहीं हो तो आपको सावधान होने की जरूरत है. ये ऐसे लोग होते हैं जो कभी भी किसी दूसरे की बात को नहीं सुनते. गलत होने के बाद भी ये खुद को सही साबित करने में लगे रहते हैं. अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को कुछ समझाने में या बताने में वक्त लगा रहे हैं तो आप बस अपने समय की बर्बादी कर रहे हैं. ऐसे लोगों से साथ बहस करने की बजाए आप कुछ प्रोडक्टिव कर सकते हैं.
दूसरों के लिए सहानुभूति की कमी: अगर आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति है जो दूसरों के लिए दया-भावना महसूस नहीं करता है तो आपको इनसे दूरी बनाने की जरूरत है. दूरी बनाना इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर आप गलती से इनके सामने अपनी कोई परेशानी या समस्या बता रहे हैं तो ये आपकी फीलिंग्स को नजरअंदाज करेंगे. उल्टा ये आपको ऐसा एहसास करवाएंगे कि जैसा आप फील कर रहे हैं, वैसा आपको महसूस होना नहीं चाहिए. ये आपकी परेशानी को समझने की बजाए आपको ऐसा बताएंगे कि आप कमजोर हैं. इन लोगों की संगत आपको जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस दे सकती है.
दूसरों का फायदा उठाने वाले: वर्क प्लेस पर हर कोई काम का बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है. कुछ लोग अपनी कड़ी मेहनत से अपनी पहचान बनाते हैं, लेकिन कुछ लोग बस दूसरों का फायदा उठाकर सफलता की सीढ़ियां चढ़ना पसंद करते हैं. ऐसे लोगों को आप अक्सर दूसरों के काम का क्रेडिट लेते पाएंगे. वहीं, कई बार ये अपनी बातों को घुमाफिरा कर आपसे काम निकलवा लेते हैं. ऐसे लोगों से वर्क प्लेस पर दूरी बनाना जरूरी है.