तनिष्का ने कहा, 'मेरे 12 वीं में 62.8 फीसदी आए हैं. मैं बहुत खुश हूं. मेरे पापा ने बोला था की कुछ अलग करना है इसलिए मैंने ये परीक्षा दी है. मैंने 11 साल की उम्र में हाई स्कूल किया था. इसमें सबसे ज्यादा मेरे मम्मी-पापा ने सपोर्ट किया है. मेरे पापा ही नोट्स देते थे. मैं आईएएस की तैयारी करना चाहती हूं.'
छात्रा की मां अनुभा सुजीत का कहना है कि समस्या तो काफी आईं पर ईश्वर और इसके पिता की मेहनत सफल हुई. हमें प्रशासनिक तौर पर परमिशन मिलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.