scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

12 साल की उम्र में पास की 12वीं, इस लड़की को 14 भाषाओं का ज्ञान

12 साल की उम्र में पास की 12वीं, इस लड़की को 14 भाषाओं का ज्ञान
  • 1/5
कहते हैं कि जिस इंसान के अंदर पढ़ने और आगे बढ़ने की ललक होती है, वह अपने रास्ते खुद बना ही लेता है. शहर में एक बेटी ने महज 12 साल की उम्र में 12वीं की बोर्ड की परीक्षा पास कर ली है. इस बच्ची के टैलेंट को देखकर हर कोई उसे सराह रहा है. बच्ची ने हाल ही में कोरोना के चलते अपने पिता को खोया है. वह अपने पिता का सपना पूरा कर आईएएस बनना चाहती है.
12 साल की उम्र में पास की 12वीं, इस लड़की को 14 भाषाओं का ज्ञान
  • 2/5
12 साल बच्ची का नाम तनिष्का सुजीत है. वह इंदौर के एरोड्रम इलाके के एक  स्कूल में कक्षा 5 की छात्रा रही है. तनिष्का का आई क्यू लेवल उसके उम्र के सामान्य बच्चों से कहीं ज्यादा है. अब उसने इतनी सी छोटी उम्र में मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा 62.8 फीसदी अंकों से पास कर ली है. जिसके बाद 12 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा पास करने वाली वह मध्य प्रदेश की पहली छात्रा बन गई है.
12 साल की उम्र में पास की 12वीं, इस लड़की को 14 भाषाओं का ज्ञान
  • 3/5
तनिष्का ने कहा, 'मेरे 12 वीं में  62.8 फीसदी आए हैं. मैं बहुत खुश हूं. मेरे पापा ने बोला था की कुछ अलग करना है इसलिए मैंने ये परीक्षा दी है. मैंने 11 साल की उम्र में हाई स्कूल किया था. इसमें सबसे ज्यादा मेरे मम्मी-पापा ने सपोर्ट किया है. मेरे पापा ही नोट्स देते थे. मैं आईएएस की तैयारी करना चाहती हूं.'

छात्रा की मां अनुभा सुजीत का कहना है कि समस्या तो काफी आईं पर ईश्वर और इसके पिता की मेहनत सफल हुई. हमें प्रशासनिक तौर पर परमिशन मिलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
Advertisement
12 साल की उम्र में पास की 12वीं, इस लड़की को 14 भाषाओं का ज्ञान
  • 4/5
फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली तनिष्का को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 14 अलग-अलग भाषाओं का भी ज्ञान है. उसके पढ़ने लिखने की क्षमता सामान्य बच्चों से कहीं ज्यादा है उसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. पिता की दो जुलाई को कोरोना से मौत हो चुकी है. पिता की बीमारी के समय भी तनिष्का अपनी इंटर की परीक्षा दे रही थी. आज तनिष्का के पिता इस दुनिया में नहीं है लेकिन वो अपने पिता के सपनों को साकार करना चाहती है इसलिए पढ़ाई कर रही है.
12 साल की उम्र में पास की 12वीं, इस लड़की को 14 भाषाओं का ज्ञान
  • 5/5
कथक नृत्य के साथ-साथ खेल में पारंगत तनिष्का आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. पिता की मौत के बाद तनिष्का की मां को अब अपनी बच्ची के भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी है. आजतक से बातचीत में उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से तनिष्का को सपोर्ट करने को लेकर अपील की है. उनका कहना है कि अगर सरकार उनका सहयोग करेगी तो वह पूरे मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेगी.  इस समय तनिष्का झांसी में अपने मामा के यहां रह रही है.
Advertisement
Advertisement