विजय कुमार ने रियाज़ नायकू की एनकाउंटर की कहानी बताते हुए कहा कि जिस घर में रियाज छुपा था, वहां पहले पुलिस ने घेराबंदी की और उसके बाद आर्मी वहां पर आई. पहले दिन घर में कुछ नहीं मिला था, लेकिन हमें पता था कि वहां वो छुपा है. इसलिए अगले दिन फिर एक्शन लिया गया.