कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया है. जिसके बाद बड़े शहरों के गरीब प्रवासी मजदूरों पर मुश्किल आन पड़ी. काम न मिलने, पैसा न होने और मकान मालिकों द्वारा बेदखल किए जाने के बाद ये मजदूर भगवान भरोसे ही सड़क पर निकल गए. देखते ही देखते इनकी संख्या हजारों में पहुंच गई और दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर इनका रेला लग गया है.