26 जनवरी 2020 को पूरा देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 26 जनवरी 1950 को हमारा देश औपचारिक रूप से गणतंत्र बना. इसी दिन पहली गणतंत्र दिवस परेड भी निकली थी. बता दें, गणतंत्र दिवस पर सबसे अहम कार्यक्रम में से एक है होने वाली परेड है. इस परेड में देश के हजारों नागरिकों के साथ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेशी मेहमान भाग लेते हैं, जहां भारतीय सेना के शौर्य और भारतीय संस्कृति की छाकियां निकाली जाती है. आइए ऐसे में जानते हैं कैसी थी सबसे पहले होने वाली परेड के बारे में.
(परेड की तस्वीर 1950 की है)