scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

1950 में हुई थी आजाद भारत की पहली परेड, यहां देखें Old Photos

1950 में हुई थी आजाद भारत की पहली परेड, यहां देखें Old Photos
  • 1/10
26 जनवरी 2020 को पूरा देश  71वां  गणतंत्र दिवस मना रहा है. 26 जनवरी 1950 को हमारा देश औपचारिक रूप से गणतंत्र बना. इसी दिन पहली गणतंत्र दिवस परेड भी निकली थी. बता दें, गणतंत्र दिवस पर सबसे अहम कार्यक्रम में से एक है होने वाली परेड है. इस परेड में देश के हजारों नागरिकों के साथ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेशी मेहमान भाग लेते हैं, जहां भारतीय सेना के शौर्य और भारतीय संस्कृति की छाकियां निकाली जाती है. आइए ऐसे में जानते हैं कैसी थी सबसे पहले होने वाली परेड के बारे में.

(परेड की तस्वीर 1950 की है)


1950 में हुई थी आजाद भारत की पहली परेड, यहां देखें Old Photos
  • 2/10
26 जनवरी 1950 को पहली गणतंत्र दिवस परेड निकाली गई थी.

(परेड की तस्वीर 1965 की है)
1950 में हुई थी आजाद भारत की पहली परेड, यहां देखें Old Photos
  • 3/10
खास बात ये है कि ये परेड राजपथ पर न होकर इरविन एम्फीथिएटर में हुई थी.  
(परेड की तस्वीर 1965 की है)
Advertisement
1950 में हुई थी आजाद भारत की पहली परेड, यहां देखें Old Photos
  • 4/10
पहली परेड पर भारतीय वायु सेना के 100 से अधिक विमानों ने परेड के बाद उड़ान भरी थी.


(परेड की तस्वीर 1961 की है)
1950 में हुई थी आजाद भारत की पहली परेड, यहां देखें Old Photos
  • 5/10
क्या नया  होगा इस साल परेड में

इस साल परेड में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत परेड में मौजूद रहेंगे, ऐसा पहली बार होगा जब सीडीएस तीनों प्रमुखों के साथ पीएम का स्वागत करेंगे.


(परेड की तस्वीर 1961 की है)
1950 में हुई थी आजाद भारत की पहली परेड, यहां देखें Old Photos
  • 6/10
पहले की परेड में महिलाएं ज्यादा शामिल नहीं होती थी, लेकिन अब देश की नारी शक्ति इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में अपनी जांबाजी दिखाएंगी.

(परेड की तस्वीर 1961 की है)
1950 में हुई थी आजाद भारत की पहली परेड, यहां देखें Old Photos
  • 7/10
सीआरपीएफ की डेयरडेविल्स टीम पहली बार राजपथ पर 26 जनवरी के मौके पर मोटरसाइकिल के जरिए अलग-अलग तरीके के करतब दिखाएगी. इनके करतब में 9 शानदार तरीके शामिल हैं.

(परेड की तस्वीर 1960 की है)
1950 में हुई थी आजाद भारत की पहली परेड, यहां देखें Old Photos
  • 8/10
इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियास बोलसोनारो होंगे.


(परेड की तस्वीर 1950 की है)
1950 में हुई थी आजाद भारत की पहली परेड, यहां देखें Old Photos
  • 9/10
पहली परेड इंडोनेशिया के तत्कालीन राष्ट्रपति सुकर्णो पहले गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि थे.

(परेड की तस्वीर 1957 की है)

Advertisement
1950 में हुई थी आजाद भारत की पहली परेड, यहां देखें Old Photos
  • 10/10
बता  दें, इस साल परेड में कुल 22 झाकियां नजर आएगी. जिसमें 16 राज्यों को केंद्रशासित प्रदेशों की होगी. जबकि 6 झांकी मंत्रालयों, विभागों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की होगी. 

All photos:  Getty Images
Advertisement
Advertisement