एक इंटरव्यू में शालिनी ने बताया था, एक बार वह और उसकी मां उसी बस में सफर कर रही थीं, जिसमें उनके पिता कंडक्टर थे.
उन्होंने बताया, जहां मेरी मां बैठी थी. उनकी सीट के पीछे एक आदमी सीट पकड़कर खड़ा हुआ था. जिसके बाद मेरी मां ने अनुरोध किया कि हाथ यहां से हटा दीजिए. लेकिन उस आदमी ने ऐसा नहीं किया. आदमी ने गलत बर्ताव करते हुए कहा, आप क्या डीसी (कलेक्टर) हैं जो मैं आपकी बात मान जाऊं.