सवाल: लॉकडाउन के दौरान शिक्षा को जो नुकसान हो रहा है सरकार उसकी भरपाई कैसे करेगी?जवाब: अप्रैल के पहले सप्ताह से, हम वर्चुअल मोड में (स्कूल) कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रहे हैं. NIOS (National Institute of Open Schooling) के पास पहले से ही तीन (SWAYAM TV) चैनल (27, 28, और 30) हैं और कक्षा 9, 10, 11 और 12 के लिए नियमित अध्ययन सामग्री ऑनलाइन है. हमने NIOS को कहा है ऑनलाइन सामग्री के लिए सब्जेक्ट वाइज सेलेबस का शेड्यूल तैयार करें ताकि जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू हो सके. ऐसे में जब लॉकडाउन के बाद स्कूल खुलेंगे तो छात्रों का पढ़ाई में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा.