scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

क्या लॉकडाउन के बाद बदलेगा CBSE-JEE-NEET परीक्षा का सेलेबस पैटर्न?

क्या लॉकडाउन के बाद बदलेगा CBSE-JEE-NEET परीक्षा का सेलेबस पैटर्न?
  • 1/9
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया, जिसके बाद कई परीक्षाएं रद्द  कर दी गईं और संस्थान, कॉलेज व स्कूल बंद कर दिए गए हैं. अब परीक्षा रद्द हो जाने के बाद छात्रों को टेंशन सेलेबस को लेकर हैं.  जानिए लॉकडाउन का कितना असर सेलेबस पर पड़ने वाला है.

क्या लॉकडाउन के बाद बदलेगा CBSE-JEE-NEET परीक्षा का सेलेबस पैटर्न?
  • 2/9
दोबारा परीक्षा का आयोजन कब होगा, परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा, पैटर्न में कितना बदलाव आएगा, इस बारे में एजुकेशन सेक्रेटरी अमित खरे ने बात की है.
क्या लॉकडाउन के बाद बदलेगा CBSE-JEE-NEET परीक्षा का सेलेबस पैटर्न?
  • 3/9
सवाल: लॉकडाउन के दौरान  शिक्षा को जो नुकसान हो रहा है सरकार उसकी भरपाई कैसे  करेगी?

जवाब: अप्रैल के पहले सप्ताह से, हम वर्चुअल मोड में (स्कूल) कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रहे हैं. NIOS (National Institute of Open Schooling) के पास पहले से ही तीन (SWAYAM TV) चैनल (27, 28, और 30) हैं और कक्षा 9, 10, 11 और 12 के लिए नियमित अध्ययन सामग्री ऑनलाइन है. हमने NIOS को कहा है ऑनलाइन सामग्री के लिए सब्जेक्ट वाइज सेलेबस का शेड्यूल तैयार करें ताकि जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू हो सके. ऐसे में जब लॉकडाउन के बाद स्कूल  खुलेंगे तो छात्रों का पढ़ाई में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा.



Advertisement
क्या लॉकडाउन के बाद बदलेगा CBSE-JEE-NEET परीक्षा का सेलेबस पैटर्न?
  • 4/9
वहीं, जूनियर कक्षाओं के लिए हमने नए शैक्षणिक सत्र योजना पर केंद्रीय विद्यालयों को साथ काम करने के लिए कहा है. इस तरह, अप्रैल में जो भी पढ़ाया जाना चाहिए था, उसे कवर करने के लिए तैयार हैं.
क्या लॉकडाउन के बाद बदलेगा CBSE-JEE-NEET परीक्षा का सेलेबस पैटर्न?
  • 5/9
सवाल: क्या यह देश भर के स्कूलों पर लागू होगा?

जवाब- हमारी ऑनलाइन क्लासेज की योजना केंद्रीय विद्यालयों, केंद्रीय तिब्बती स्कूलों और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए है.
क्या लॉकडाउन के बाद बदलेगा CBSE-JEE-NEET परीक्षा का सेलेबस पैटर्न?
  • 6/9
वहीं  यह नवोदय विद्यालय के छात्रों पर लागू नहीं होता है.  वे एक अलग पैटर्न का पालन करेंगे.
क्या लॉकडाउन के बाद बदलेगा CBSE-JEE-NEET परीक्षा का सेलेबस पैटर्न?
  • 7/9
सवाल- 14 अप्रैल को खत्म होगा लॉकडाउन, कैसी है  JEE, NEET परीक्षा को लेकर तैयारी.

जवाब- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है, जो 14 अप्रैल को खत्म होगा. इसी बीच जेईई मेंस और नीट परीक्षा  को स्थगित कर दिया है. अगर लॉकडाउन अप्रैल में समाप्त होता है तो परीक्षा का आयोजन मई में  किया  जाएगा. हालांकि सेलेबस में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा.
क्या लॉकडाउन के बाद बदलेगा CBSE-JEE-NEET परीक्षा का सेलेबस पैटर्न?
  • 8/9
रिजल्ट जून में जारी किए जाएंगे. जुलाई के अंत तक दाखिले पूरे किए जा सकते हैं. वहीं जो कक्षाएं छूटी हैं उन्हें शनिवार का दिन लेकर पूरा किया जा सकता है. इस पर उच्च  संस्थानों के साथ बातचीत चल रही हैं.
क्या लॉकडाउन के बाद बदलेगा CBSE-JEE-NEET परीक्षा का सेलेबस पैटर्न?
  • 9/9
सवाल- CBSE को शेष पेपर आयोजित करने और परिणामों की घोषणा करने की उम्मीद कब  है?

जवाब- जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा वैसे ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. कोशिश रहेगी सभी शेष परीक्षा मई और जून में घोषित हो जाए.



Advertisement
Advertisement
Advertisement