बता दें, 2008, 2009, 2010 और 2017 में, सुपर 30 के सभी 30 स्टूडेंट्स ने
जेईई-एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल की थी. जिसके बाद उनके संस्थान की
चर्चा देश-विदेश में होने लगी. इस साल सफल उम्मीदवारों की संख्या पिछले
साल की तुलना में कम थी. इस पर आनंद ने कहा कि संख्या उनके लिए कोई मायने
नहीं रखती.