scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

कभी दुनिया के टॉप 6 अमीरों में थे अनिल अंबानी, आज हैं ये हालात

कभी दुनिया के टॉप 6 अमीरों में थे अनिल अंबानी, आज हैं ये हालात
  • 1/8
देश के जानेमाने उद्योगपति अनिल धीरूभाई अंबानी का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 4 जून 1959 को हुआ था. पूरी दुनिया में  भारत के मशहूर बिजनेसमैन में शुमार रहे अनिल अंबानी रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष हैं. अपने भाई मुकेश अंबानी से बंटवारे के बाद उन्होंने अर्श से फर्श तक का सफर तय किया है. आइए जानते हैं अनिल अंबानी की जिंदगी से जुड़े ये खास पहलू.
कभी दुनिया के टॉप 6 अमीरों में थे अनिल अंबानी, आज हैं ये हालात
  • 2/8
बता दें कि साल 2008 में अनिल अंबानी विश्व के छठे सबसे अमीर शख्स थे लेकिन हालात उन्हें दिवालिया होने की कगार तक ले आए. पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रहे अनिल अंबानी के सामने एक समय ऐसा भी आया कि लगातार घाटे की वजह से उन्हें रिलायंस कम्यूनिकेशंस का महत्वपूर्ण पद तक छोड़ना पड़ा.
कभी दुनिया के टॉप 6 अमीरों में थे अनिल अंबानी, आज हैं ये हालात
  • 3/8
बता दें कि उन्होंने अमेरिका से एमबीए की पढ़ाई की है. इसके बाद अनिल अंबानी ने साल 1983 में को-चीफ ऑफिसर के रूप में रिलायंस में काम करना शुरू किया था. उस समय अनिल की उम्र महज 24 साल थी.
Advertisement
कभी दुनिया के टॉप 6 अमीरों में थे अनिल अंबानी, आज हैं ये हालात
  • 4/8
ऐसी है शख्सियत

अनिल अंबानी हाईप्रोफाइल लाइफस्टाइल और आधुनिक तौर-तरीकों पर यकीन करते हैं. देश के कैपिटल मार्केट का पहला श्रेय अनिल को दिया जाता है. इसके अलावा अनिल अंबानी फिटनेस को लेकर हमेशा सतर्क रहते हैं. अनिल सहारा ग्रुप, अमिताभ, मुलायम और अमर सिंह जैसी हस्तियों के काफी निकट रहे हैं.
कभी दुनिया के टॉप 6 अमीरों में थे अनिल अंबानी, आज हैं ये हालात
  • 5/8
एक जमाने में बॉलीवुड की खूबसूरत और दिग्गज अभ‍िनेत्र‍ियों की लिस्ट में शामिल एक्ट्रेस टीना मुनीम उर्फ टीना अंबानी के साथ उनका प्रेम और विवाह मीडिया की सुर्ख‍ियों में रहा. टीना अंबानी और अनिल अंबानी की मुलाकात एक वेडिंग सेरेमनी में हुई थी. शादी में अचानक अनिल की नजर ब्लैक साड़ी पहने टीना पर पड़ी. टीना का वह इंडियन लुक अनिल को भा गया.
कभी दुनिया के टॉप 6 अमीरों में थे अनिल अंबानी, आज हैं ये हालात
  • 6/8
कभी राज्यसभा सदस्य रहे अनिल की पर‍िस्थि‍तियां अपने भाई मुकेश अंबानी से बंटवारे के बाद एकदम बदल गईं. अनिल की परिस्थिति बिगड़ी तो एक दिन ऐसा भी आया कि जब कुछ कंपनियों का कर्ज भरने के लिए उन्होंने संपत्ति बेचनी शुरू कर दी.
कभी दुनिया के टॉप 6 अमीरों में थे अनिल अंबानी, आज हैं ये हालात
  • 7/8
जियो प्राइस वॉर में अनिल की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन धराशायी हो गई. दोनों भाइयों की संपत्ति में अंतर की बात करें तो ये साल 2019 में 113 बिलियन डॉलर यानी कि 7.97 लाख करोड़ रुपए का था. मुकेश अंबानी की संपत्ति 114.46 बिलियन डॉलर और अनिल अंबानी की संपत्ति 2.93 बिलियन डॉलर थी.
कभी दुनिया के टॉप 6 अमीरों में थे अनिल अंबानी, आज हैं ये हालात
  • 8/8
ब्रिटेन की एक अदालत में अनिल अंबानी के वकीलों ने दावा किया था कि अनिल अंबानी के पास 11 या अधिक लग्जरी कारें, एक प्राइवेट जेट, एक याट और दक्षिण मुंबई में एक स्‍पेशल सीविंड पेंटहाउस है. लेकिन नेटवर्थ जीरो है. अंबानी के वकीलों के मुताबिक 2012 में अंबानी का निवेश सात अरब डॉलर से अधिक का था. साल 2019 में यह 8.9 करोड़ डॉलर रह गया है.
Advertisement
Advertisement