मेरे साथ काफी कुछ हो रहा था, ऐसे में मेरे कुछ दोस्तों ने कहा कि चला तुम्हारा भविष्य देखने जाते हैं. तब ज्योतिषी ने मुझसे कहा कि 27 साल की उम्र से पहले तुम आईएएस नहीं बन पाओगे आप दिल्ली में केवल टाइम पास करने आए हो. इसके बाद मेरा आत्मविश्वास ठहर गया था. लेकिन मैंने ठान लिया था कि मैं ये परीक्षा पास करके ही रहूंगा.
जिसके मैंने तय किया कि एक मैं ही हूं जो अपनी किस्मत खुद लिख सकता हूं. ज्योतिषी की इस भविष्यवाणी के कुछ वक्त बाद मेरा मेंस परीक्षा का रिजल्ट आया जिसमें मैंने सफलता हासिल की. वहीं इंटरव्यू भी पास किया. बता दें, महाराष्ट्र के नवजीवन पवार ने पहले प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 316वीं रैंक हासिल की थी.
प्रतीकात्मक फोटो