कौन थे वो सात अंतरिक्षयात्री जिन्होंने 'कोलंबिया स्पेस शटल' STS-107 में भरी थी उड़ान
ये थे सात अंतरिक्षयात्री
1. रिक हसबैंड, कमांडर
2 माइकल एंडरसन, पेलोड कमांडर
3 डेविड ब्राउन, मिशन स्पेशलिस्ट
4. कल्पना चावला,मिशन स्पेशलिस्ट
5. लॉरेल क्लार्क, मिशन स्पेशलिस्ट
6. विलियम मैककूल, पायलट
7. इलियन रेमन, इजरायल स्पेस एजेंसी के पेलोड स्पेशलिस्ट-
अंतरिक्ष में उन्होंने जीवन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, द्रव भौतिकी और अन्य मामलों में लगभग 80 प्रयोग किए थे.
बता दें, कल्पना का अंतरिक्ष यान कोलंबिया शटल STS-107 धरती से महज 16 मिनट की दूरी पर था.