scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

अनोखा स्वयंवर, जिसमें होती है बकरे-बकरी की शादी, जानें- वजह

अनोखा स्वयंवर, जिसमें होती है बकरे-बकरी की शादी, जानें- वजह
  • 1/9
भारत का सबसे अनोखा सोशल-इंजीनियरिंग रियलिटी शो बकरी स्वयंवर सीजन 3 जल्द ही होने वाला है. 21 मार्च 2020 को होने जा रहे इस इवेंट में बकरे और बकरियों की इंसानी विध‍ि-विधान से शादी की जाएगी. इस पूरे इवेंट के पीछे एक महत्वपूर्ण उद्देश्य छिपा हुआ है. आइए जानें- इस इवेंट के बारे में.
अनोखा स्वयंवर, जिसमें होती है बकरे-बकरी की शादी, जानें- वजह
  • 2/9
यह प्रतीकात्मक आयोजन मवेशियों के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से किया जाता है. इससे पहले दो बार हुए इस आयोजन ने पर्यटकों,  राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के साथ-साथ मीडिया के बीच भी रुचि पैदा की है. इस आयोजन से उत्तराखंड भारत में कुछ सबसे अधिक मांग वाले जिम्मेदार पर्यटन स्थलों में से एक की लिस्ट में आया है.
अनोखा स्वयंवर, जिसमें होती है बकरे-बकरी की शादी, जानें- वजह
  • 3/9
ये आयोजन हिमालयन रीजन के पंतवाड़ी गांव में गोट विलेज और ग्रीन पीपुल किसान विकास समित‍ि नाम की संस्था द्वारा कराया जाता है. स्वयंवर में अलग अलग गांवों से सज धजकर बकरे और बकरियां आते हैं. पहले हुए स्वयंवर में एक बकरी को कई बकरों के साथ छोड़ दिया गया. फिर देखा गया कि बकरी की बांडिंग किस बकरे के साथ हुई. वो जिस बकरे के साथ दिखती है, उसी के साथ जोड़ी बनाकर शादी की जाती है.
Advertisement
अनोखा स्वयंवर, जिसमें होती है बकरे-बकरी की शादी, जानें- वजह
  • 4/9
स्वयंवर में ग्रामीण धूमधाम से अपने बकरों की बारात लेकर पहुंचते हैं. फिर हिंदू रीति रिवाज से शादी की रस्में होती हैं. तीन साल में ये आयोजन न सिर्फ उस रीजन में बल्कि देशभर में काफी लोकप्रिय होता जा रहा है.
अनोखा स्वयंवर, जिसमें होती है बकरे-बकरी की शादी, जानें- वजह
  • 5/9
आयोजन कराने वाला द ग्रीन पीपल एक ऐसा संगठन है जो इको-टूरिज्म, एग्रो-टूरिज्म, रूरल टूरिज्म को बेहतर बनाने और बढ़ाने का काम कर रहा है. रोचक ढंग से बकरी स्वयंवर जैसा आयोजन कराके इस संगठन ने इलाके की सूरत बदलने का काम किया है.
अनोखा स्वयंवर, जिसमें होती है बकरे-बकरी की शादी, जानें- वजह
  • 6/9
इस तरह के आयोजन से बकरियों में जीन पूल के विस्तार को सक्षम बनाती है, जिससे बकरी आबादी में आनुवंशिक विविधता बढ़ जाती है. मादा बकरियां अपने स्वयं के साथी चुनती हैं, और उनके प्रजनन से जीन पूल में सुधार होता है . इससे आगे की पीढ़ियों में सकारात्मक लक्षणों का एक पैटर्न तैयार करने में मदद मिलती है.

अनोखा स्वयंवर, जिसमें होती है बकरे-बकरी की शादी, जानें- वजह
  • 7/9
इस आयोजन का एक फायदा ये हो रहा है कि पशुधन पर निर्भर किसानों को शिक्षित करने में मदद मिल रही है. वहीं दूसरा फायदा ये है कि अब पंतवारी की विलक्षण हिमालय घाटी देश भर में लोकप्रिय हो रही है. ये इलाका पहले केवल 1200 लोगों के लिए एक ट्रेकिंग स्थल था,  जहां अब सालाना 54,000 से अधिक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक आते हैं.  यहां पंथवारी क्षेत्र नागटिब्बा ट्रेक का आधार शिविर है, जो देहरादून से लगभग 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
अनोखा स्वयंवर, जिसमें होती है बकरे-बकरी की शादी, जानें- वजह
  • 8/9
इस क्षेत्र के आसपास के कई गांवों को अवसर की कमी के कारण कोई अटेंशन  नहीं मिल रहा था. अब यहां भी बड़ी संख्या में पर्यटक आने लगे हैं.  पर्यटन में वृद्धि ने समुदाय द्वारा संचालित 109 से अधिक होम स्टे की स्थापना कर दी है जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है.
अनोखा स्वयंवर, जिसमें होती है बकरे-बकरी की शादी, जानें- वजह
  • 9/9
बकरी स्वयंवर सीजन 1 में बकरी दुल्हनें दीपिका, प्रियंका और कैटरीना थीं. फिर सीजन-2 में दुल्हनें आलिया, श्रद्धा और कंगना थीं.  इस बार सीजन 3 (2020) में मंजू, मालती और मीना को 21 मार्च को मसूरी के लाम्बी देहर माइंस में दुल्हन बनाया जाएगा. बता दें कि इस आयोजन के जरिये उन  50,000 से अधिक खदान मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है जिनकी असामयिक मृत्यु हो गई. इस आयोजन के जरिये हिमालय की गोद में बसे इस इलाके को मोस्ट वांटेड बनाने का प्रयास किया गया. जो कि एक समय मोस्ट हॉन्टेड (प्रेतबाध‍ित)बन गया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement