scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

मिलिए ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन से, जानिए किन चीजों में लगता है मन

मिलिए ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन से, जानिए किन चीजों में लगता है मन
  • 1/8
ये तो सभी जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेलानिया से तीसरी शादी की है. लेकिन कम लोग ही दोनों के बेटे बैरन ट्रंप के बारे में जानते हैं. बता दें, डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे के लिए अहमदाबाद पहुंच गए हैं. भारत का उनका ये पहला दौरा है, वह अपने पूरे परिवार के साथ भारत आए हैं. आइए ऐसे में जानते हैं ट्रंप के सबसे छोटे बेटे के बारे में.  


मिलिए ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन से, जानिए किन चीजों में लगता है मन
  • 2/8
बैरन ट्रंप का जन्म 20 मार्च 2006 को हुआ था. वर्तमान में उनकी उम्र 13 साल है.
मिलिए ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन से, जानिए किन चीजों में लगता है मन
  • 3/8
उन्हें आमतौर पर अपने माता-पिता, एयर फोर्स वन या राष्ट्रपति  हेलीकॉप्टर  में यात्रा करते हुए देखा जाता है.
Advertisement
मिलिए ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन से, जानिए किन चीजों में लगता है मन
  • 4/8
वह Andrew's Episcopal स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं. एक बयान में, मेलानिया ने भी अपने बेटे के स्कूल की प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा था स्कूल में शिक्षा का स्तर काफी बेहतरीन है.
मिलिए ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन से, जानिए किन चीजों में लगता है मन
  • 5/8
खेलने कूदने में है रुचि

मेलानिया ने एक इंटरव्यू में अपने परिवार के कुछ जानकारी दी थी. उन्होंने बताया  था, बैरन ट्रंप को सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि स्पोर्ट में रुचि है.
मिलिए ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन से, जानिए किन चीजों में लगता है मन
  • 6/8
वह इंग्लिश और स्लोवेनियन दोनों भाषाएं आसानी से बोल लेते हैं. बता दें, बैरन की मां मेलानिया ट्रम्प एक स्लोवेनियाई-अमेरिकी हैं.

मिलिए ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन से, जानिए किन चीजों में लगता है मन
  • 7/8
काफी लंबे हैं बैरेन

बैरन ट्रंप कद काठी से काफी लंबे हैं. उनकी आधिकारिक ऊंचाई सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है, लेकिन वह अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप से लंबे नहीं हैं. ट्रंप की हाइट 1.9  मीटर यानी 6.2 फीट है.
मिलिए ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बैरन से, जानिए किन चीजों में लगता है मन
  • 8/8
बैरन 13 साल की उम्र में हाइट में अपनी मां जितने हैं. बता दें, मेलानिया की हाइट 5. 9 फीट है.



(सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम ले ली गई है)
Advertisement
Advertisement