बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट मंगलवार 26 मई को घोषित कर दिया गया. इस परीक्षा में छात्र हिमांशु राज बिहार बोर्ड के टॉपर बने हैं. बता दें कि हिमांशु को 10वीं की परीक्षा में 96.20% (500 में से 481 अंक) हासिल हुए हैं. वहीं सेकेंड डिवीजनर सबसे ज्यादा हैं. आइए जानते हैं एग्जाम से जुड़ी पूरी डिटेल और रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट और सही तरीका.
इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 80.59 फीसदी
छात्र पास हुए हैं. वहीं 2019 में 80.73 फीसदी छात्र पास हुए थे और 2018
में 68.89 फीसदी छात्र पास हुए थे. इस तरह देखा जाए तो रिजल्ट औसतन पिछले साल की ही तरह है.
बता दें कि इस साल बोर्ड की परीक्षा में 1494071 छात्रों ने हिस्सा लिया था, इनमें से फर्स्ट डिविजन पाने वाले 40339, सेकंड डिविजनर सबसे ज्यादा 524217 और थर्ड डिविजन में 275402 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस साल बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य रोक दिया गया था. इसलिए इस बार रिजल्ट में काफी देरी हुई है. रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्रों को उन ऑफिशियल वेबसाइट के बारे में भी पता होना चाहिए जहां वो सही रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट और कुछ
निजी साइटों पर जारी किया गया है. ऑफिशियल वेबसाइट onlinebseb.in या
biharboardonline.com है.
वहीं, प्राइवेट साइटों-indiaresults.com और
Examresults.net पर भी रिजल्ट उपलब्ध होगा. अगर ऑफिशियल वेबसाइट पर काफी
ट्रैफिक रहता है तो छात्र अपना रिजल्ट प्राइवेट वेबसाइटों पर भी चेक कर
पाएंगे.
इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम
- biharboardonline.com
- biharboardonline.bihar.gov.in
- bsebssresult.com
- bsebinteredu.in
-indiaresults.com
- examresults.net
-results.gov.in
ये है रिजल्ट चेक करने का सबसे सही तरीका
सबसे पहले आप बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं. अब होमपेज पर मौजूद BSEB 10th Result 2020 लिंक पर क्लिक करें. जहां नया पेज खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
ये डिटेल डालते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा. बता दें कि रिजल्ट चेक करने के बाद डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें. साथ ही रिजल्ट चेक करने को लेकर फर्जी वेबसाइट्स से बचने को कहा गया है.
बता दें कि पिछले शनिवार यानी 23 मई को एक फर्जी वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने का दावा किया गया था. छात्रों ने उस पर रिजल्ट देखना शुरू किया तभी पता चला कि वो फर्जी वेबसाइट है. इसके अलावा बोर्ड टॉपर्स की भी फर्जी लिस्ट एक बार जारी की जा चुकी है. इसलिए किसी भी तरह के फर्जीवाड़े से बचने के लिए ऊपर दी गई ऑफिशियल वेबसाइट से ही रिजल्ट चेक करें.