मैं 6 महीने के लिए डिप्रेशन में चली गई थी.
लेकिन बाद में मेरे दोस्तों ने मुझे मोटिवेट किया
और कहा जब तुम इंटरव्यू तक जा सकती हो तो
इसे पास भी कर सकती हो.
फिर मैंने
2018 में परीक्षा का फॉर्म भरा और तैयारी शुरू
कर दी. दूसरी ओर घरवाले मुझसे उम्मीद छोड़
चुके थे. आपको बता दें, श्वेता ने दिल्ली में कुछ
दोस्तों के साथ रहकर परीक्षा की तैयारी की है.
उन्होंने मुखर्जी नगर से कोचिंग क्लास ली है. इसी के साथ अपनी
पढ़ाई के लिए अशोक जैन की किताब का सहारा
लिया था.