जानें- कैसी रही कैट की परीक्षा
अभी पहले स्लॉट की परीक्षा हुई है. दूसरे स्लॉट की परीक्षा चल रही है, जिसका टाइम 2:30 बजे से 5:30 बजे तक है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार करियर लॉन्चर के वाइस प्रेजिडेंट, गौतम बावा ने कहा, 'वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कंप्रीहेंशन में पूछे गए प्रश्न काफी कठिन थे. पैसेज को पढ़ने के बाद भी उत्तर देना काफी कठिन था. वहीं क्वांटिटेटिव एबिलिटी और डेटा इंटरप्रिटेशन सेक्शन थोड़ा आसान था. पेपर का कठिनाई स्तर मध्यम था.