मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को ट्वीट करके सीबीएसई बोर्ड की डेट शीट शेयर की. 12वीं के बचे एग्जाम और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दसवीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट और टाइमिंग सीबीएसई बोर्ड ने जारी की है. बता दें कि ये 12वीं की परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी. इसके साथ ही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में एक जुलाई से 15 जुलाई तक सीबीएसई 10वीं की परीक्षा होगी. जानें- इन परीक्षाओं का टाइमिंग और पूरा शेड्यूल.
CBSE Board Class 10, Class 12 Remaining Exam Date Sheet 2020: कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी. इनमें 12वीं की 29 मेन विषयों की परीक्षाएं शामिल हैं. बता दें कि इस साल परीक्षाओं को दो बार रोकना पड़ा था. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हिंसा की घटना के कारण वहां की दसवीं की कुछ परीक्षाएं बची थीं. इसके बाद देश में कोरोना वायरस के कारण परीक्षाओं पर रोक लगानी पड़ी थी.
अब सीबीएसई बोर्ड ने 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अनुसार नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में कुछ इस प्रकार परीक्षाएं होंगी. देखें डेट व टाइम-
वहीं कक्षा 12 में सीबीएसई की ओर से सिर्फ 29 विषयों में परीक्षा का आयोजन
किया जाएगा. इसी के साथ नॉर्थ-ईस्ट
दिल्ली के कक्षा 12वीं के लिए 12 विषय की परीक्षाएं आयजित की जाएगी.
बता दें कि बोर्ड ने जो शेड्यूल तैयार किया है उसके अनुसार नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में दसवीं कक्षा के सिर्फ आठ विषयों की परीक्षाएं होंगी. इनमें से पहली परीक्षा एक जुलाई को साेशल साइंस की होगी. बोर्ड ने परीक्षाओं का समय सुबह 10.30 से 1.30 बजे तय किया है.
वहीं बारहवीं के 29 मेन एग्जाम्स की तारीख एक जुलाई से शुरू हो रही है. पहली परीक्षा होम साइंस की होगी. अभ्यर्थी एग्जाम की टाइमिंग को लेकर दुविधा में ना रहें. CBSE बोर्ड ने 12वीं की भी सभी परीक्षाओं का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक तय किया है.
बता दें कि लॉकडाउन के चलते सीबीएसई बोर्ड ने जारी परीक्षाएं मार्च में ही रोक दी थीं. इसके बाद सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने दूसरे लॉकडाउन से पहले घोषणा कर दी थी कि दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं नहीं आयोजित होंगी ये परीक्षाएं सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में होंगी. लेकिन 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं में से 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित होंगी.
ये मुख्य विषय वो विषय हैं जिनके जरिये विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर
एडमिशन मिलना सुनिश्चित होता है. कई विश्वविद्यालय मेरिट के आधार एडमिशन
लेते हैं जहां इन विषयों के नंबर अनिवार्य तौर पर जुड़ते हैं.
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने साफ किया है कि ये सभी परीक्षाएं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए ली जाएंगी. वहीं स्टूडेंट के बीमार होने पर पेरेंट्स इसके लिए सूचित करेंगे.