scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

CBSE Board Result: मूल्यांकन शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट

CBSE Board 10th-12th Result: मूल्यांकन शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट
  • 1/7
कोरोना वायरस के कारण 18 मार्च को CBSE बोर्ड की पूरी हो चुकी परीक्षाओं की उत्तर पुस्त‍िकाओं के मूल्यांकन का काम रुक गया था. अब बोर्ड परीक्षा नियंत्रक ने तय नियमों के साथ घर से कॉपी चेक करने की इजाजत दे दी है. जानिए बोर्ड के अध‍िकारियों के अनुसार इस परीक्षा का रिजल्ट कब तक आएगा.
CBSE Board 10th-12th Result: मूल्यांकन शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट
  • 2/7
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं-12वीं की कॉपियों की जांच मंगलवार, 12 मई 2020 यानी आज  से ही शुरू की गई है. बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार कॉपी चेकिंग का काम शुरू किया गया है. बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज द्वारा जारी मूल्यांकन के दिशानिर्देश यहां देखें-

CBSE Board 10th-12th Result: मूल्यांकन शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट
  • 3/7
1.5 करोड़ कॉपियों के लिए 3000 सेंटर
बोर्ड की ओर से करीब 1.5 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन होना है. इसके लिए देशभर में सीबीएसई के 3000 स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. 9 मई को गृह मंत्रालय ने इन तीन हजार स्कूलों में मूल्यांकन शुरू करने की विशेष अनुमति दी थी. इन नियमों के तहत होगी कॉपियों की जांच.
Advertisement
CBSE Board 10th-12th Result: मूल्यांकन शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट
  • 4/7
बता दें कि कंटेनमेंट जोन्स को छोड़कर अन्य जगहों के शिक्षकों को इस मूल्यांकन कार्य से जोड़ा गया है. बोर्ड ने कहा है ऐसी संभावना है कि 50 दिनों के भीतर मूल्यांकन कार्य पूरा किया जा सकेगा. फिलहाल अभी रिजल्ट के लिए छात्रों को जुलाई के अंत तक इंतजार करना पड़ सकता है.
CBSE Board 10th-12th Result: मूल्यांकन शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट
  • 5/7
इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत में रिजल्ट को लेकर सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि 70 फीसदी से अधिक मूल्यांकन किया जाना है. अभी इसे पूरा करने के लिए 1.5 महीने का समय चाहिए. इसके बाद ही रिजल्ट घोष‍ित किया जा सकता है.
CBSE Board 10th-12th Result: मूल्यांकन शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट
  • 6/7
आपको बता दें, फरवरी में बोर्ड परीक्षा शुरू होने के लगभग एक हफ्ते बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे रोकना पड़ा था. वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण, सीबीएसई बोर्ड अब आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियमों और दिशा-निर्देशों का एक सेट तैयार कर रहा है.
CBSE Board 10th-12th Result: मूल्यांकन शुरू, जानें कब आएगा रिजल्ट
  • 7/7
अब सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की बची हुई परीक्षा 1 से 15 जुलाई में होने के बाद उसकी भी उत्तर पुस्त‍िकाओं का मूल्यांकन होगा. इस शेड्यूल को देखते हुए कहा जा रहा है कि र‍िजल्ट अगस्त के पहले हफ्ते में जारी क‍िया जा सकता है. वहीं दसवीं का रिजल्ट जुलाई के अंतिम में सप्ताह आने की उम्मीद जताई जा रही है.
Advertisement
Advertisement