CBSE Exam 2020: देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए माता-पिता ने सुप्रीम कोर्ट से बचे हुए एग्जाम कैंसिल करने की मांग की थी. ये परीक्षाएं एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित होनी हैं. बता दें कि सरकार अब इन परीक्षाओं को लेकर नई घोषणा कर सकती है. मानव संसाधन विकास मंत्री आज सीबीएसई सहित ICSE, JEE, NEET आदि परीक्षाओं पर भी कोई फैसला ले सकते हैं. पढ़ें- क्या सोचते हैं पैरेंट्स?
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने हाल ही में फैसला लिया था कि बोर्ड अपने
बचे हुए एग्जाम एक से 15 जुलाई को कराएगा. सीबीएसई बोर्ड के इस फैसले के
खिलाफ कुछ पैरेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके एग्जाम में स्टे
लगाने की मांग की थी. पैरेंट्स ने अपनी याचिका में खासतौर पर कोरोना वायरस के संक्रमण से
बढ़ते खतरे का जिक्र किया है.
पैरेंट्स का तर्क है कि एम्स के डाटा के
अनुसार, कोरोना वायरस आने वाले समय में भारत में अपने चरम पर होगा. ऐसे में
परीक्षाएं कराना बच्चों की सेहत के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसलिए
पैरेंट्स ने मांग की है कि इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाना चाहिए. उनका कहना है कि आज भारत में संक्रमितों की संख्या 3 लाख के करीब पहुंच
चुकी है, ऐसे में परीक्षाएं कराना बेहद जोखिम भरा कदम साबित हो सकता है.
पेरेंट्स अब इंटरनल एसेसमेंट के जरिए रिजल्ट घोषित करने की मांग कर रहे
हैं.
अभिभावकों की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने CBSE से जवाब मांगा. कोर्ट ने कोरोना संकट
के दौरान परीक्षा से छात्रों की सेहत पर पड़ने वाले असर को लेकर जताई गई
आशंका पर बोर्ड से जवाब देने को कहा. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट
24 जून को अगली सुनवाई करेगा.
इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट को जवाब देते हुए सीबीएसई बोर्ड ने 18 जून को कहा कि वह इस मामले पर उचित निर्णय लेने की प्रक्रिया में है. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने 29 मुख्य विषयों की परीक्षा के आयोजन के लिए एक से 15 जुलाई के बीच की तारीख दी थी.
बता दें कि बची हुई बोर्ड परीक्षाओं और आगामी प्रवेश परीक्षा आयोजित करने को लेकर शिक्षा मंत्रालय आज यानी 22 जून को एक निर्णय ले सकता है. मंत्रालय की ओर से पूरे देश के लिए एक समान निर्णय लिया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार बची हुई परीक्षाओं के लिए कोई यूनिफार्म ग्रेडिंग सिस्टम ला सकती है. जिससे इंटरनल एसेसमेंट के जरिये छात्र को नंबर दिए जा सकें.
लॉकडाउन के चलते देश के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश दिलाने वाली परीक्षाएं भी स्थगित की गई थीं. ये परीक्षाएं भी जुलाई के लिए शेड्यूल की गई थीं. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार न घटने के कारण हो सकता है कि इन परीक्षाओं को भी आगे के लिए टाला जाए.
परीक्षाओं के नये शेड्यूल के अनुसार JEE (एडवांस्ड) 23 अगस्त 2020, NEET 26 जुलाई और JEE मेन 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होनी है. अब, JEE Main 2020 और NEET (UG) 2020 भी जुलाई के महीने में हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय आगे किसी भी समस्या से बचने के लिए इन परीक्षाओं को और आगे के लिए स्थगित कर सकता है. बता दें कि हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्री ने सभी मुद्दों
पर चर्चा के लिए NTA, CBSE, UGC, AICTE के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
की थी. अब इस बैठक के बाद क्या निर्णय लिया गया, वो जल्द ही देश के सामने आएगा.