scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

घर-घर जाकर बेचती थी चाकू-छुरी, ऐसे बनी करोड़पति

घर-घर जाकर बेचती थी चाकू-छुरी, ऐसे बनी करोड़पति
  • 1/10
जीवन में सिर्फ सोचने से कुछ नहीं होता. वहीं अगर आप मेहनत करने वाले हैं तो यकीनन आपके नसीब में कुछ अच्छा ही लिखा होता है. ये कहानी है चीनू काला की. जिन्होंने 15 साल की उम्र में घर छोड़ा और एक ऐसा स्टार्टअप शुुरू किया जिसके बाद वह करोड़ों रुपये की मालकिन बन गई. आइए जानते हैं उनके बारे में
घर-घर जाकर बेचती थी चाकू-छुरी, ऐसे बनी करोड़पति
  • 2/10
15 साल की उम्र में चीनू काला को पारिवारिक मुद्दों के कारण अपना घर छोड़ना पड़ा. जिसके बाद उनका संघर्ष शुरू हुआ. जब वह घर से निकली थी तब उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे.

घर-घर जाकर बेचती थी चाकू-छुरी, ऐसे बनी करोड़पति
  • 3/10
घर छोड़ने के बाद जीवन मुश्किल हो गया. पैसों की कमी  होने लगी थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जीवनयापन के लिए घर-घर जाकर चाकू-छुरी के सेट, कोस्टर और ऐसी ही छोटी-छोटी घरेलू चीजें बेचने लगी. पूरे दिन मेहनत करने के बाद 20 रुपये कमाती थी.
Advertisement
घर-घर जाकर बेचती थी चाकू-छुरी, ऐसे बनी करोड़पति
  • 4/10
वहीं डोर-टू-डोर सेल्सगर्ल काम करने के साथ-साथ उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा.
घर-घर जाकर बेचती थी चाकू-छुरी, ऐसे बनी करोड़पति
  • 5/10
योर स्टोरी के अनुसार 2006 में, चीनू ने मॉडलिंग में करियर बनाना शुरू किया. 2008 में ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया पेजेंट में भाग लिया, जहां वह फाइनल में पहुंच गईं थी.

लेकिन बाद में उन्हें महसूस हुआ कि मॉडलिंग उनके लिए नहीं. वह हमेशा से ही खुद का काम करना शुरू करना चाहती थी. जिसमें वह खुद की बॉस हो.
घर-घर जाकर बेचती थी चाकू-छुरी, ऐसे बनी करोड़पति
  • 6/10

चीनू ने 2008 में कॉरपोरेट मर्चेंडाइजिंग स्टार्टअप Fonte Corporate Solutions में अपना पहला उद्यम शुरू किया था. कंपनी ओरेकल, आईटीसी लिमिटेड, सोनी पिक्चर्स, टीवी टुडे और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे कई ब्रांडों के साथ काम करती है.


घर-घर जाकर बेचती थी चाकू-छुरी, ऐसे बनी करोड़पति
  • 7/10
जिसके बाद उन्होंने अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा और ज्वेलरी को लेकर अपना स्टार्टअप करने के बारे में सोचा.
घर-घर जाकर बेचती थी चाकू-छुरी, ऐसे बनी करोड़पति
  • 8/10
साल 2014 में, उन्होंने Fonte Corporate Solutions को बंद करने का फैसला किया. उसी साल चीनू ने Rubans Accessories ब्रांड की स्थापना की थी.
घर-घर जाकर बेचती थी चाकू-छुरी, ऐसे बनी करोड़पति
  • 9/10
फैशन के प्रति जागरूक और रचनात्मक होने के नाते उन्हें ज्वैलरी की अच्छी समझ थी. आज देखते ही देखते उनका ये बिजनसे चल पड़ा.

Advertisement
घर-घर जाकर बेचती थी चाकू-छुरी, ऐसे बनी करोड़पति
  • 10/10
बता दें, उन्होंने बिजनेस को शुरू करने के लिए 3 लाख रुपये इनवेस्ट किए थे. उनका ये ब्रांड फ्लिपकार्ट, Myntra, Jabong पर उपलब्ध है. हर दिन 1000 हजार से ज्यादा ऑर्डर मिलते हैं.

बता दें, ऑनलाइन फैशन ज्वैलरी स्टार्ट-अप से उनकी कंपनी का रेवन्यू 7.5 करोड़ रुपये है.


(सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई है)
Advertisement
Advertisement