विनोद सिरोही ने कहा कि ये वायरस खतरनाक है, ऐसे में किसी को नहीं मालूम ये कब और कैसे वार करेगा. लेकिन हमें इससे बचने के लिए नए तरीके खोजने होंगे. आखिर लोगों को कब तक घर में कैद किया जा सकता है?
अब तक के आए अध्ययनों से स्पष्ट है कि वायरस का संक्रमण हाथों के माध्यम तेजी से फैलता है, ऐसे में जरूरी ये है कि हम सभी अपने हाथों की स्वच्छता पर खास ध्यान रखें.