इस तरह की एक्टिविटी से बच्चों की ऊर्जा इसमें खप जाती है, जिससे वो अपना समय खुश होकर बिताते हैं. बच्चों को आप लूडो, सांप-सीढ़ी, चेस, कैरम आदि खेलने के लिए प्रेरित करें. अगर घर में ये खेल नहीं है तो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड भी करके उन्हें खिला सकते हैं.
Image Credit: gettyimages