आज दुनिया भर में कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में लोगों के सामने
बचाव का एक ही रास्ता नजर आ रहा है. वो है होम आइसोलेशन, यानी ज्यादा से
ज्यादा खुद को भीड़भाड़, समाज से काटकर अकेले रहना. ये कहने में जितना आसान
लगता है, हकीकत में इतना आसान नहीं है. ऐसा माना जाता है कि अकेलेपन में
लोग अक्सर डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं. लेकिन, इसका दूसरा पहलू भी है.
आप अकेले रहकर कुछ अलग भी कर सकते हैं. जानें- कैसे आप लॉकडाउन या
आइसोलेशन जैसी स्थितियों को लक में बदल सकते हैं. पढ़ें-