छह महीने तक हो सकती है जेल
यही नहीं, अगर ये अवज्ञा मानव जीवन, स्वास्थ्य या सुरक्षा के लिए खतरे का
कारण बनती है, या दंगे का कारण बनती है. तब ये सजा छह महीने के कारावास या
1000 रुपये जुर्माना हो सकती है. या दोनों चीजें एक साथ हो सकती हैं. इसमें
ये जरूर देखा जाता है कि कहीं आरोपी का नुकसान पहुंचाने का इरादा तो नहीं
था या नुकसान की संभावना के रूप में उसकी अवज्ञा पर विचार किया जाता है.
Image Credit: Reuters