scorecardresearch
 
Advertisement
एजुकेशन

कोरोना: ब्रि‍टेन के महल वीरान, जहां एक रात रुकने का 4.47 लाख तक किराया

कोरोना: ब्रि‍टेन के महल वीरान, जहां एक रात रुकने का 4.47 लाख तक किराया
  • 1/10
ब्रिटेन की राजशाही, राज परिवार, राजमहल और उनके शाही ठाठबाट पूरी दुनिया में चर्चा में रहते हैं. अब प्रिंस चार्ल्स के कोरोना पॉजिट‍िव पाए जाने के बाद इन 9 विशाल और भव्य महलों में वीरानी छा गई है. यहां काम करने वाले लाखों कर्मचारी आइसोलेट हैं. आइए जानें- शाही महलों के बारे में,  आम जनता के लिए क्या है इनमें व्यवस्था, अब कैसे हैं हालात.
कोरोना: ब्रि‍टेन के महल वीरान, जहां एक रात रुकने का 4.47 लाख तक किराया
  • 2/10
लगभग 100 साल पुराना गोरिंग होटल राजशाही परिवार की पसंदीदा जगह है. दिवंगत महारानी दोपहर के बाद की चाय यहां पीती थीं. अगर कोई भी इस होटल का शाही अनुभव पाना चाहता है तो बता दें कि इसके सुइट में एक रात गुजारने के लिए  5,000 पाउंड देना होता है जो कि भारतीय मुद्रा में 4, 47254 रुपये के बराबर है.
कोरोना: ब्रि‍टेन के महल वीरान, जहां एक रात रुकने का 4.47 लाख तक किराया
  • 3/10
साउथ वेस्ट लंदन में रिचमंड के पास मौजूद हैंपटन कोर्ट पैलेस भी अपने आप में दिव्य है. इस पैलेस को हेनरी अष्टम ने बनवाया था. इस महल के टुडोर विंग या जॉर्जियन हाउस को आप किराए पर ले सकते हैं. जिसका किराया भी लाखों में है.
Advertisement
कोरोना: ब्रि‍टेन के महल वीरान, जहां एक रात रुकने का 4.47 लाख तक किराया
  • 4/10
स्कॉटलैंड में स्थि‍त हॉलीरूड हाउस ब्रिटिश महारानी का आधिकारिक निवास है. इस महल में स्कॉटलैंड के जेम्स पंचम, राजकुमार चार्ली और मैरी ने शाही जीवन जिया है. इस महल के ठाठबाठ पूरी दुनिया में चर्चा में रहते हैं. यहां आम जनता का प्रवेश नहीं हो सकता.
कोरोना: ब्रि‍टेन के महल वीरान, जहां एक रात रुकने का 4.47 लाख तक किराया
  • 5/10
केनसिंग्टन पैलेस प्रिंस विलियम्स, उनकी पत्नी कैथरीन और राजकुमार हैरी का ये आधिकारिक आवास है. अब कोरोना के आइसोलेशन के बाद इस महल में भी वीरानी छाई है. इसी घर में प्रिंस चार्ल्स डायना के साथ रहा करते थे. महारानी विक्टोरिया ने इस घर में अपना बचपन जिया.
कोरोना: ब्रि‍टेन के महल वीरान, जहां एक रात रुकने का 4.47 लाख तक किराया
  • 6/10
ये है शाही नौका ब्रितानिया. 40 साल में महारानी ने अधिकांश यात्राएं इसी शाही नौका से की हैं. अब तक नौका 10 लाख मील का सफर कर चुकी है. प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेज डायना ने अपने हनीमून के लिए इसी शाही नौका को चुना था. 
कोरोना: ब्रि‍टेन के महल वीरान, जहां एक रात रुकने का 4.47 लाख तक किराया
  • 7/10
बालमोरल एस्टेट राजशाही परिवार की वर्षों पुरानी विरासत है. महारानी के स्कॉटलैंड स्थ‍ित बालमोरल एस्टेट में आम लोग खर्च के कुछ दिन रह सकते हैं. यहां की विलासिता भले ही बर्किंघम या विंडसर पैलेस जितनी नहीं है, फिर भी राजशाही ठाठबाट का तर्जुबा देने के लिए काफी हैं.
कोरोना: ब्रि‍टेन के महल वीरान, जहां एक रात रुकने का 4.47 लाख तक किराया
  • 8/10
कीव पैलेस ही अकेला ऐसा महल हैं जहां आप आसानी से घूमने जा सकते हैं. अभी कोरोना के खौफ के चलते यहां भी प्रवेश वर्जित है. लंदन में टेम्स नदी के किनारे बने इस महल की भव्यता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि महारानी एलिजाबेथ ने 2006 में अपना 80वां जन्मदिन यहीं मनाया था.
कोरोना: ब्रि‍टेन के महल वीरान, जहां एक रात रुकने का 4.47 लाख तक किराया
  • 9/10
बता दें कि प्रिंस चार्ल्स के कोराेना पॉजिट‍िव आने के बाद से राजशाही खानदान के लोग आइसोलेशन में हैं. यहां काम करने वाले लाखों कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है. इस पूरे क्रम में विंडसर पैलेस से लेकर बर्किंघम पैलेस तक वीरान पड़े हैं.
Advertisement
कोरोना: ब्रि‍टेन के महल वीरान, जहां एक रात रुकने का 4.47 लाख तक किराया
  • 10/10
कोरोना महामारी को लेकर जिस तरह के हालात हैं, ऐसा माना जा रहा है कि हर गर्मियों में आम जनता के लिए खुलने वाले बकिघंम पैलेस के दरवाजे शायद इस साल बंद ही रहें. लंदन में अभी तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है. सरकार इससे निपटने की पूरी कोश‍िश में लगी है.
Advertisement
Advertisement