माउस पकड़ने से भी फैल सकता है वायरस
कई बार बीमार व्यक्ति की लार (Saliva) आसपास की चीजों तक जा सकती है. अगर वो मुंह में हाथ लगाकर खांसने या छींकने के बाद लिफ्ट बटन, माउस, कप, टिश्यू, यहां तक कि मोबाइल, कंप्यूटर डेस्कटॉप तक भी पहुंच सकता है. इसलिए इन चीजों को छूने के बाद हाथों को धोए बिना आंख या चेहरा टच न करें.
Image Credit: Reuters