टीना डाबी से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि भीलवाड़ा प्रशासन ने कोरोना को कैसे मात दी?
इस सवाल पर IAS ऑफिसर ने बताया था, 'पहले इस जगह को कोरोना हॉटस्पॉट बताया जा रहा था. यहां तक कि इसकी तुलना इटली से की जा रही थी. जो शर्मनाक बात है'. टीना ने बताया, सबसे पहले टीम ने भीलवाड़ा के लोगों को आइसोलेट किया. उनका विश्वास जीतने की कोशिश की. ताकि उनमें हिम्मत बनी रहे. वहीं लोगों ने भी अधिकारियों द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना शुरू कर दिया था.